Breaking News

‘बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे…’ : PM की ‘मन की बात’ पर राहुल गांधी का तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, “बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!”

नई दिल्ली: 

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे ‘मन की बात’ (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित करेंगे. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 78वां संस्करण होगा. कार्यक्रम से कुछ देर पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दीजिए, फिर चाहे ‘मन की बात’ भी सुना दीजिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, “बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!” राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन के आंकड़ों को लेकर एक वीडियो भी साझा किया है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button