‘चेहरे’ से बाहर हुईं रिया चक्रवर्ती, टीजर रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने नहीं किया एक्ट्रेस को टैग

नई दिल्ली
फिल्म ‘चेहरे’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी बताई गई है। मेकर्स ने ट्वीट कर फैन्स को यह जानकारी दी है। इस ट्वीट में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात थी, ट्वीट में किया गया टैग। दरअसल, इमरान हाशमी ने जो ट्वीट किया है उसमें रिया चक्रवर्ती को टैग नहीं किया है। इससे पहले भी मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर से रिया चक्रवर्ती को हटाकर क्रिस्टल डिसूजा को दिखाया था।
बता दें कि फिल्म का टीजर 11 मार्च को रिलीज होगा। इसके अलावा फिल्म 30 अप्रैल, 2021 में रिलीज होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ और हाशमी के कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, रघुवीर यादव और अनु कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफ़री ने किया है, जबकि इसका निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर किया है।
यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वह हाल ही आई ‘बदला’ में भी वकील का किरदार निभा चुके हैं। वहीं, इमरान हाशमी बिजनेस मैन के किरदार में दिखने वाले हैं। इस फिल्म से हाशमी-अमिताभ के कई अलग-अलग लुक वाली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।




