Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार का निधन, प्लेन क्रैश में गई जान, PM मोदी ने CM फडणवीस को मिलाया फोन

Ajit Pawar Death News in Plane Crash News LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अब नहीं रहे. आज हुए प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन हो गया. इस हादसे में अजित पवार की जान चली गई. इस प्लेन क्रैश में 5 लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. चलिए जानते हैं अजित पवार के निधन से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.
Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के प्लेन क्रैश पर DGCA का एक्शन?
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र क़े बारामती में विमान हादसा का मामला: सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए ने विमान कंपनी के अधिकारियों को तलब किया है. इस प्लेन क्रैश में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: शरद पवार क्यों हुए अस्पताल में एडमिट
अजित पवार के निधन की खबर: राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में विमान लैंडिंग के दौरान एक दुर्घटना में निधन हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 8:45 बजे हुई. इसके बाद सूचना मिली कि अजित पवार का कुछ ही समय बाद निधन हो गया है. हालांकि, यह सूचना शरद पवार को तुरंत नहीं दी गई. ऐसा माना जा रहा है कि शरद पवार को यह सूचना सबसे अंत में मिली. सबसे पहले शरद पवार को ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद वहां उन्हें अजीत पवार के निधन की सूचना दी गई. आशंका थी कि कहीं वे इस सदमे को सहन न कर पाएं… इसलिए यह कदम चिंता के चलते उठाया गया. अब शरद पवार सिल्वर ओक लौट आए हैं. इसके बाद वे दोपहर में बारामती के लिए रवाना होंगे.
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: धरती पर गिरते ही विमान में पांच धमाके हुए
Ajit Pawar Death News Live: अजित पवार बारामती के लिए जिला पंचायत परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से प्राइवेट एयर क्राफ्ट से निकले थे. लैंड करते समय विमान क्रैश हुआ और फ्यूल टैंक में ब्लास्ट हुआ. खराब मौसम की वजह से विमान आसमान में ही लड़खड़ाने लगा. पायलट ने विमान से कंट्रोल खो दिया. इसके बाद पूरी दुनिया ने खौफनाक मंजर देखा. चश्मदीदों का कहना है कि विमान धरती पर गिरा और पांच धमाके हुए.
Ajit Pawar plane crash Live updates: अजित पवार के साथ किन-किन की हुई मौत
Ajit Pawar plane crash Live updates: जिस प्लेन का क्रैश हुआ, उसमें कुल पांच लोग सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई. अजित पवार के साथ इस फ्लाइट में दो पायलट, उनके दो निजी सहायक (पीए) और एक एनसीपी कार्यकर्ता भी थे. पायलटों में फ्लाइट के कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे. इस फ्लाइट में अजित पवार के अलावा विदीप जाधव, पिंकी माली, कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शाम्भवी पाठक थे. दुर्घटना स्थल पर अधिकारियों ने बताया कि विमान बारामती एयरपोर्ट की संकरी एयरस्ट्रिप पर उतरने की कोशिश कर रहा था.
Ajit Pawar Profile: कौन थे अजित पवार?
अजित पवार निधन न्यूज: अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे. उनकी उम्र 66 साल थी. अजीत पवार महाराष्ट्र के अनुभवी राजनेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री) और एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
Ajit Pawar Death News LIVE: दिल्ली से अजित पवार की पत्नी रवाना
अजित पवार डेथ न्यूज़ लाइव: घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में आग और धुआं, विमान का मलबा और घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाती एम्बुलेंस दिखाई दी. दुर्घटनास्थल पर लोग हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे थे. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परिवार (पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार) दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुका है.
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार का प्लेन कब और कैसे क्रैश हुआ?
अजित पवार प्लेन क्रैश लाइव: अजित पवार बुधवार को जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चल रहे चुनावों के बीच जनसभा में शामिल होने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. उनका विमान बारामती के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई. बताया जा रहा है कि विमान बारामती के एक एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कंट्रोल से बाहर हो गया और क्रैश हो गया. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई.अजित पवार और दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग प्लेन में सवार थे। जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है.
Ajit Pawar Death News LIVE: राष्ट्रपति ने अजित पवार के निधन पर दुख जताया
Ajit Pawar Dead Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर दुख जताया है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘हाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
Ajit Pawar Death LIVE: अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया. अब क्या होगा?
अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया. अब क्या होगा? दुर्घटनास्थल पर मिले मलबे की जगह और हालत को ध्यान से देखा जाएगा और फोटो लिए जाएंगे, ताकि यह समझा जा सके कि विमान किस रफ्तार और किस एंगल से टकराया.
• ब्लैक बॉक्स की जाँच से यह पता लगाया जाएगा कि उड़ान के समय विमान की तकनीकी स्थिति कैसी थी और क्या वह उड़ान के लायक थां.
• उड़ान से पहले किए गए रख-रखाव (मेंटेनेंस) से जुड़े सभी रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे.
• कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग से आख़िरी पलों में पायलटों की बातचीत और फैसलों की जानकारी मिलेगी.
• पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच हुई बातचीत के आधिकारिक रिकॉर्ड की जाँच की जाएगी, ताकि गलती की वजह साफ़ हो सके.
• इसके अलावा मौसम, रनवे की स्थिति और हवा की दिशा जैसे बाहरी कारणों को भी जाँच में शामिल किया जाएगा.
PM Modi on Ajit Pawar Death LIVE: अजित पवार के निधन पर पीएम मोदी का पोस्ट
PM Modi on Ajit Pawar Death LIVE: पीएम मोदी ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अजित पवार लोगों के नेता थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर मज़बूत जुड़ाव था. महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती व्यक्ति के तौर पर उनका बहुत सम्मान किया जाता था. एडमिनिस्ट्रेटिव मामलों की उनकी समझ और गरीबों और दबे-कुचले लोगों को मज़बूत बनाने का उनका जुनून भी देखने लायक था. उनका अचानक निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’
Ajit Pawar Death News LIVE: ममता बनर्जी ने अजित पवार के निधन पर प्लेन क्रैश की जांच की मांग की
Ajit Pawar Passed Away: अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी ने दुख जताया है. ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘अजित पवार के अचानक निधन से बहुत सदमे में हूं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग आज सुबह बारामती में एक भयानक विमान दुर्घटना में मारे गए हैं, और मुझे बहुत दुख हो रहा है. उनके परिवार, जिसमें उनके चाचा शरद पवार जी भी शामिल हैं, और स्वर्गीय अजित जी के सभी दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. इस घटना की ठीक से जांच होनी चाहिए.’
Ajit Pawar Death News LIVE: अजित पवार के निधन पर PM मोदी ने फडणवीस को मिलाया फोन
Ajit Pawar Death News LIVE: अजित पवार के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन करके घटना के बारे में जानकारी ली है. बता दें कि आज सुबह बारामती जा रहे थे, तभी अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई.
Ajit Pawar Passed Away News: अजित पवार का निधन कैसे हुआ?
Ajit Pawar Passed Away: पुणे जिले में बुधवार सुबह विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब अजित पवार (66 वर्ष) का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था.
Ajit Pawar Death in Plane Crash: अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन
Ajit Pawar dies in Plane Crash: अजित पवार का निधन हो चुका है. अजित पवार का विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अजित पवार की आकस्मिक मृत्यु से राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी क्षेत्रों में शोक व्यक्त किया जा रहा है. अजित पवार 66 वर्ष के थे. अजित पवार पिछले 40 वर्षों से राज्य की राजनीति में सक्रिय थे. अपने साहसिक निर्णयों और बेबाक टिप्पणियों के कारण अजित पवार हमेशा सुर्खियों में रहे. अजित पवार की मृत्यु से राज्य की राजनीति में एक बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है.
यह घटना अजित पवार के बारामती दौरे के दौरान घटी. अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए आज बारामती पहुंचने वाले थे. विमान के लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ. डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. अजित पवार के साथ-साथ उनके साथ मौजूद पायलट और सहकर्मी भी इस हादसे में मारे गए.




