क्राइम
अय्याशी वाले वीडियो में नप गए कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव, क्या जाएंगे जेल? विवादों से रहा नाता

Karnataka DGP video scandal: कर्नाटक के नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय के डीजीपी के रामचंद्र राव क्या जाएंगे जेल? कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव जब पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी तो भी डीजीपी रामचंद्र राव चर्चा में आए थे. राज्य सरकार ने तब भी उन्हें सस्पेंड कर दिया था. अब एक बार फिर से सीएम सिद्धारमैया ने राव को निलंबित कर दिया है. लेकिन बड़ा सवाल क्या मई 2026 में रिटायर होने से पहले इस आईपीएस अधिकारी को कर्नाटक का डीजीपी बनाया जाएगा? सच्चाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप
कर्नाटक के डीजीपी रैंक का एक आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव की एक महिला के साथ अश्लील हरकतें अब सवालों के घेरे में आ गई है. कर्नाटक सरकार ने फिलहाल के रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया है. लेकिन कर्नाटक के नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय के डीजीपी के. रामचंद्र राव का विवादों से पुराना नाता रहा है. ड्यूटी के दौरान अपने कैबिन में बैठे हुए वो महिला को किस कर रहे हैं और गंदी तरह से टच कर रहे हैं. उनता तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्नाटक सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है और सीएम सिद्धारमैया ने डीजीपी डॉक्टर के रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि डॉ के रामचंद्र राव इससे पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं, लेकिन इनकी बहाली फिर से हो जाती है. डॉ राव का सस्पेंशन की खबरें तो आती हैं, लेकिन कब बहाल होते हैं इसकी खबर नहीं आती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि मई 2026 में रिटायर होने से पहले क्या यह क्या डॉ रामचंद्र राव कर्नाटक के डीजीपी बनेंगे?
मई 2026 में डॉ रमाचंद्र राव का रिटायरमेंट प्लान है. क्या इससे पहले दोबारा से डीजीपी के पद पर बैठ जाएंगे? सवाल यही उठता है कि क्या फिर कर्नाटक सरकार चुपचाप तरीके से एक बार फिर इन्हें डीजीपी बना देगी? साल 2025 में भी मार्च के महीने में जब इनकी सौतेली बेटी रानी राव दुबई से गोल्ड स्मगलिंग करती हुई बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थी तो इनको सस्पेंड कर दिया गया था. रानी राव के पास से 14 किलो 200 ग्राम गोल्ड बरामद हुई थी, जिसकी कीमत 125 करोड़ आंकी गई थी. लेकिन अगस्त 2025 में दोबारा कर्नाटक सरकार ने राव को उस विभाग का डीजीपी बना दिया गया, जिसकी रिपोर्टिंग सीएम के पास होती है.
क्या कर्नाटक के डीजीपी बनेंगे के रामचंद्र राव?
डॉ राव साल 2014 में तब चर्चा में आए थे जब वह मैसूर के साउथर्न रेंज में आईजी के पद पर रहते हुए एक बस को पकड़ा था. इनकी टीम ने एक रात में एक बस को सीज इसलिए कर लिया था कि उस बस में हवाला मनी के 20 लाख रुपये थे. कोर्ट में भी यह रकम दिखाया गया था. लेकिन कुछ ही महीने बाद केरल के एक बड़े बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जो बस सीज की गई थी उसमें 20 लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ 27 लाख सीज किए गए थे. लेकिन बाकी कीरकम है यानी 2 करोड़ 7 लाख वो आईजी की जेब और उनकी टीम की जेब में चली गई थी. इसके बावजूद उस वक्त की सरकार ने इन्हें सस्पेंड नहीं किया. सिर्फ राव का ट्रांसफर कर दिया जाता है.
कब-कब विवादों में आए डॉ रामचंद्र राव?
साल 2023 में इन्हें उस विभाग का डीजीपी बना दिया जाता है, जो सीधे सीएम को रिपोर्ट करती है. कर्नाटक के सीएम सिद्धार्थ की एक विजिलेंस टीम है, जो राज्य के अधिकारियों पर एक जासूस के रूप में काम करती है. राज्य के बड़े-बड़े पुलिस ऑफिसर होते हैं उनके उन पर नजर रखती है कि वे किस तरह का काम कर रहे हैं. कोई भ्रष्टाचार तो नहीं कर रहा है. यह विभाग जानकारी जुटाकर अपने सीएम को देती है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वीडियो 8 साल पुरानी है. यह वीडियो साल 2017 की बताई जा रही है. लेकिन यह पक्का है कि यह वीडियो डीजीपी डॉक्टर के रामचंद्र राव का ही है. वह कैबिन में बैठे हुए महिला के साथ किस कर रहे अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि विजिलेंस टीम को क्या इस बात की खबर नहीं थी कि यह बड़ा पुलिस ऑफिसर डॉक्टर के रामचंद्र राव महिला के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है?

डॉ. के रामचंद्र राव बड़े पुलिस अधिकारी हैं और उन्होंने 1968 के नियम 3 का उल्लंघन किया है.
मिले थे 2 करोड़ 27 लाख और दिखाया 20 लाख
इस मामले में कर्नाटक सरकार की तरफ से जो बयान आया है, उसमें कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी के लिए अनुचित है और सरकार को शर्मिंदा कर रहा है. डॉ. के रामचंद्र राव बड़े पुलिस अधिकारी हैं और उन्होंने 1968 के नियम 3 का उल्लंघन किया है. हालांकि उनको सरकारी भत्ता और गुजारा भत्ता मिलता रहेगा. ये वायरल वीडियो की क्या पूरी सच्चाई है? ड्यूटी के दौरान अपने कैबिन में बैठा हुआ यह डीजीपी महिला के साथ किस कर रहा है. उसे छू रहा है. ऐसा एक वीडियो नहीं बल्कि तीन वीडियो सामने आए हैं. जहां पर महिला अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं और डीजीपी साहब जो हैं एक प्यारी सी स्माइल के साथ महिला से गला गले मिल रहे हैं. उन्हें गंदी तरह से छू रहे हैं और किस भी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. एक वीडियो में डीजीपी ने भी अधी वर्दी पहनी हुई है. अब यहां पर कर्नाटक की जनता खासकर महिलाएं जो हैं वो ये सोच रही होंगी कि कर्नाटक पुलिस के बड़े-बड़े अफसर उनकी सुरक्षा के लिए रणनीति बना रहे होंगे.
अब 8 साल पुराने वीडियो में नप गए
जब ये मामला सुर्खियों में आया सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी वीडियो तो डॉक्टर के रामचंद्र कहने लगे कि ये वीडियो तो एआई का है. ये फेक वीडियो है. मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. लेकिन यह वीडियो कहीं से भी एआई नजर नहीं आ रही है. यह असली वीडियो लग रही है. हालांकि इसमें जांच होनी चाहिए और पता लगना चाहिए कि यह असली वीडियो है या फिर एआई वीडियो है. लेकिन वीडियो देखने से कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा है कि जैसे एआई वीडियो है. खासकर इस केस की इस चीज की भी जांच होनी चाहिए कि महिला के जो साथ यहां पर डीजीपी साहब उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं. क्या वो महिला की सहमति से हो रही है या फिर जबरदस्ती की गई थी, छेड़खानी की गई थी. इस चीज की भी जांच होनी चाहिए.
ता दें कि डॉ राव की सौतेली बेटी रान्या राव जो एक्ट्रेस भी है साउथ एक्ट्रेस वो बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलो 200 ग्राम गोल्ड स्मगलिंग करती हुई पकड़ी गई थी. इसके बाद जब एजेंसी ने उनके घर पर छापा मारा था तो वहां से भी एक 2 करोड़ लगभग 4 करोड़ का कुछ नगद और ऐसी कुछ ज्वेलरी वो मिली थी.




