क्राइम
4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, फिर पत्थर से कुचलकर… कहानी जान आपके भी आंखों में आ जाएंगे आंसू!

कुछ दिनों पहले यहां 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस निर्मम वारदात ने न सिर्फ परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पूरे गांव और मालेगांव शहर में उबाल ला दिया है. वारदात सामने आने के बाद से ग्रामीणों में गहरा रोष है. गुरुवार रात गांव और आसपास के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
मालेगांव
जरा सोचिए, भला एक इंसान कितना निर्दय हो सकता है, कि उसने पहले तो एक 4 साल की बच्ची का रेप किया और फिर भी मन नहीं भरा तो बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. जी हां, ये मामला है महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव तालुका में स्थित डोंगराले गांव का, इस गांव में इन दिनों भारी तनाव और आक्रोश का केंद्र बना हुआ है. कारण? चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, कुछ दिनों पहले यहां 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस निर्मम वारदात ने न सिर्फ परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पूरे गांव और मालेगांव शहर में उबाल ला दिया है. वारदात सामने आने के बाद से ग्रामीणों में गहरा रोष है. गुरुवार रात गांव और आसपास के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
50 लाख रुपये का मुआवजे की मांग
लोगों का कहना है कि घटना कई दिन पुरानी है, फिर भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. इसी वजह से भीड़ का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द सुनवाई हो. साथ ही, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग उठ रही है, ताकि इस त्रासदी के बीच परिवार आर्थिक मदद से संभल सके. इतना ही नहीं वारदात की गंभीरता देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी खुद घटनास्थल और मालेगांव शहर में डटे हुए हैं.
लोगों का कहना है कि घटना कई दिन पुरानी है, फिर भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. इसी वजह से भीड़ का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द सुनवाई हो. साथ ही, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग उठ रही है, ताकि इस त्रासदी के बीच परिवार आर्थिक मदद से संभल सके. इतना ही नहीं वारदात की गंभीरता देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी खुद घटनास्थल और मालेगांव शहर में डटे हुए हैं.
पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी है. लोगों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को डोंगराले गांव में इस बच्ची से बलात्कार किया गया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मालेगांव जनरल अस्पताल में एकत्र हुए बच्ची के परिजनों ने मांग की कि आरोपी को उन्हें सौंप दिया जाए और उसे सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए.
अधिकारी ने आगे बताया, ‘उन्होंने (परिजनों ने) अपनी मांग पूरी होने तक पार्थिव शरीर लेने और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. इससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव फैल गया क्योंकि कई लोगों ने ‘मोसम’ पुल पर रास्ता जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा.’ महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है.




