मनोरंजन

The Family Man S3 Trailer: प्राइम वीडियो पर लौटा श्रीकांत तिवारी, 2.49 मिनट के ट्रेलर में है बहुत कुछ

The Family Man S3 Trailer: प्राइम वीडियो ने आज मुंबई में हुए एक शानदार फैन और मीडिया इवेंट में अपनी चर्चित और पसंद की जाने वाली ओरिजिनल सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इस नए सीजन में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनके साथ जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी जुड़ रहे हैं.

 

नई दिल्ली.
राज और डीके द्वारा बनाई गई और सुमन कुमार के साथ मिलकर लिखी गई इस सीरीज का निर्देशन भी राज और डीके ने किया है, जबकि सीजन 3 में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं. इस नए सीजन में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनके साथ जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी जुड़ रहे हैं.
इसके अलावा दर्शकों के पसंदीदा कलाकार शारिब हाशमी, प्रियमणि, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग भी अपने किरदारों में फिर से दिखाई देंगे. 21 नवंबर को प्रीमियर होने वाला द फैमिली मैन सीजन 3 दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा.
प्राइम वीडियो ने आज मुंबई में हुए एक शानदार फैन और मीडिया इवेंट में अपनी चर्चित और पसंद की जाने वाली ओरिजिनल सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. राज और डीके की जोड़ी द्वारा उनके बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत बनाई गई यह रोमांचक जासूसी थ्रिलर सीरीज एक बार फिर लाती है मशहूर स्पाई श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को, जो इस बार अपने परिवार के साथ भागते नज़र आते हैं, न सिर्फ नए खतरनाक दुश्मनों रुक्मा (जायदेव अहलावत) और मीरा (निमरत कौर) से, बल्कि TASC यानी अपनी ही इंटेलिजेंस यूनिट से भी. हालात बदल चुके हैं, और अब शिकारी खुद शिकार बन गया है.
यह धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को जासूसी और रहस्यों की खतरनाक दुनिया में ले जाता है, जहां श्रीकांत की जिंदगी पूरी तरह कंट्रोल से बाहर हो चुकी है और इस बार उसके सामने ऐसे दुश्मन हैं जैसे पहले कभी नहीं थे. सीजन 3 में वे सभी खास चीजें हैं जिन्हें फैन्स इस सीरीज में पसंद करते आए हैं, जैसे मजेदार डायलॉग्स, जबरदस्त एक्शन, चेजिंग और श्रीकांत की निजी व गुप्त जिंदगी के बीच की उलझन. फर्ज, भावनाओं और जिम्मेदारियों के बीच फंसे श्रीकांत के पास अब वक्त कम है, क्योंकि उसे सिर्फ खुद और अपने परिवार को ही नहीं, बल्कि देश को भी एक बड़े खतरे से बचाना है.
राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखी गई इस बेहतरीन सीरीज के डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं. इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है, और इस सीजन में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं. इस बार फिर से कुछ अहम किरदारों में शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), प्रियमणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी) नजर आने वाले हैं. ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर किया जाएगा.
निर्माता, निर्देशक और लेखक राज और डीके ने कहा, ‘द फैमिली मैन का तीसरा सीजन श्रीकांत की गुप्त प्रोफेशनल और नाज़ुक निजी जिंदगी को पूरी तरह उलट देता है, क्योंकि इस बार उसे अपने परिवार के साथ भागना पड़ता है, जबकि रुक्मा और मीरा के रूप में एक और भी खतरनाक खतरा उसका इंतजार कर रहा है. जायदेव और निमरत, दोनों ही इन मजबूत और डर पैदा करने वाले किरदारों के लिए एकदम सही चुनाव हैं. वे न सिर्फ श्रीकांत की हिम्मत और फैसले की परीक्षा लेते हैं, बल्कि उसके परिवार और देश के प्रति उसकी ज़िम्मेदारी को भी चुनौती देते हैं. कहानी को कई लेवल ऊपर ले जाते हुए, यह नया सीजन दर्शकों को रोमांच से भरे पलों और सस्पेंस से बांधे रखेगा, जब वे अपने पसंदीदा स्पाई को अनजान और खतरनाक रास्तों पर चलते देखेंगे.’
मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘पिछले चार सालों से फैन्स मुझसे यही सवाल पूछते रहे हैं, ‘श्रीकांत तिवारी कब आ रहा है? और अब आखिरकार इसका जवाब मिल गया है, एक ऐसे नए सीजन के साथ जो पहले से बड़ा, दमदार और ज़्यादा रोमांचक है. इस बार श्रीकांत ऐसी स्थिति में है जहां उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘राज और डीके की सोच और शानदार कहानी कहने के अंदाज, और प्राइम वीडियो के हमेशा रहने वाले सहयोग की वजह से द फैमिली मैन देश की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक बन गई है. मैं खुद भी बेसब्री से इंतजार कर रहा था फिर से श्रीकांत की जगह पर लौटने का, और तीसरी बार यह किरदार निभाना मेरे लिए घर वापसी जैसा है. मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस नए सीजन को बहुत पसंद करेंगे और शो व इसके यादगार किरदारों पर अपना प्यार बनाए रखेंगे.’
निमरत कौर ने कहा, ‘बाकी देश की तरह मैं भी द फैमिली मैन की फैन रही हूं, और अब तीसरे सीजन में इस सीरीज का हिस्सा बनना, खासकर एक दमदार नए किरदार के रूप में मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मीरा का किरदार निभाना रोमांचक भी था और चुनौतीपूर्ण भी, क्योंकि मुझे मनोज और जायदेव जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ अपनी परफॉर्मेंस को उसी स्तर पर लाना था. राज, डीके और सुमन ने जिस तरह इस कहानी को इसके गहराई वाले किरदारों और अप्रत्याशित मोड़ों के साथ बुना है, मुझे यकीन है कि दर्शक इस नए सीज़न को एक ही बार में पूरा देख डालेंगे.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button