क्राइम

सऊदी राजदूत से ‘अफेयर’, ब्रेकअप और फिर… क्यों ब्यूटी क्वीन मेघना आलम हुई थी गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी!

आज आपको कहानी बताने जा रहे हैं एक खूबसूरत बांग्लादेशी मॉडल की, जो कि पूर्व मिस बांग्लादेश रह चुकी हैं. मेघना कोई ऐसी वैसी लड़की नहीं हैं, उनका नाम सऊदी राजनयिक के साथ जुड़ा हुआ है. बांग्लादेश की इस स्टोरी में फिल्मों की तरह रोमांच और सस्पेंस हैं. एक ‘प्रेम कहानी’ जिसकी वजह से दो देशों के राजनयिक संबंधों में उतार-चढ़ाव आ गया है और अब मेघना आलम जेल में बंद हैं. चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.

बांग्लादेश
 आज आपको कहानी बताने जा रहे हैं एक खूबसूरत बांग्लादेशी मॉडल की, जो कि पूर्व मिस बांग्लादेश रह चुकी हैं. मेघना कोई ऐसी वैसी लड़की नहीं हैं, उनका नाम सऊदी राजनयिक के साथ जुड़ा हुआ है. बांग्लादेश की इस स्टोरी में फिल्मों की तरह रोमांच और सस्पेंस हैं. एक ‘प्रेम कहानी’ जिसकी वजह से दो देशों के राजनयिक संबंधों में उतार-चढ़ाव आ गया है और अब मेघना आलम जेल में बंद हैं. चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.

कहानी है मेघना आलम की एक, होनहार और आत्मनिर्भर महिला, जो कभी ब्यूटी क्वीन थीं. दूसरी तरफ हैं सऊदी अरब के राजदूत एसा यूसुफ अल दुहैलान, जिनसे उनका रिश्ता शुरू हुआ और बाद में यही रिश्ता उनके लिए मुसीबत बन गया. 

राजदूत से हो गया प्यार
मेघना उस समय देश की जानी-मानी हस्ती थीं 2020 में मिस अर्थ बांग्लादेश का खिताब जीत चुकीं और मिस बांग्लादेश फाउंडेशन की अध्यक्ष. वह खुद को “राजनीतिक नेतृत्व प्रशिक्षक” भी कहती हैं. एक कार्यक्रम में जब राजदूत से उनकी पहली बातचीत हुई, ये बातचीत जल्द ही अच्छी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया.
सऊदी राजनयिक से आलम के संबंध!
दुहैलान, मेघना को तोहफे भेजने शुरू कर दिया. पहले उन्होंने उन्हें कुरान और नमाज का कपड़ा दिया. फिर फूल, गहने और यहां तक कि 200 किलो खजूर, जिन पर लिखा था सऊदी अरब के बादशाह की तरफ से तोहफा. मेघना कहती हैं कि वह दुहैलान से आकर्षित हुईं. राजदूत ने उन्हें बताया था कि वह तलाकशुदा हैं और उन्हें एक हीरे की अंगूठी भी दी.
लेकिन इ सी बीच, उन्होंने एक ऐसी बात बताई जिसने मेघना को हैरान कर दिया सऊदी अरब के राजनयिकों को बांग्लादेशी नागरिकों से शादी करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर शादी हो भी जाए, तो उसे उनके देश में कानूनी मान्यता नहीं मिलेगी. लेकिन रिश्ता आगे बढ़ रहा था, तभी अफवाहें फैलने लगीं. खबरें उड़ीं कि मेघना गर्भवती हो गई हैं और गर्भपात करवा लिया है. बांग्लादेश जैसे मुस्लिम समाज में विवाह-पूर्व संबंधों बनाना पाप माना जाता है. ऐसी खबरें आते ही कई ब्रांड्स ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया.
फिर एक दिन उन्हें एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को दुहैलान की पत्नी बताया. उसने उन्हें कहा कि राजदूत उन्हें बेवकूफ बना रहा है. इस खुलासे के बाद मेघना ने दुहैलान के ज्यादातर तोहफे लौटा दिए.
9 अप्रैल 2025 को, जब मेघना अभी भी राजदूत से जवाब मांग रही थीं, अचानक उनके दरवाजे पर सादे कपड़ों में कुछ लोग आ गए. उन्होंने कहा कि वे उन्हें ड्रग्स के आरोप पर बात करने आए हैं. मेघना डर और उलझन में थीं. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी आपबीती बताई. उनका आरोप है कि इसके बाद उन्हें गुप्त तरीके से दो दिन तक पूछताछ के लिए रखा गया. उन्हें उनके परिवार से अलग कर दिया गया, उनका फोन और लैपटॉप ले लिया गया और बयान वापस लेने का दबाव बनाया गया. उनका कहना है कि उन्हें डिटेक्टिव ब्रांच मुख्यालय ले जाया गया.
मेघना का कहना है कि उन्हें औपचारिक शिकायत दर्ज होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उन पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और राजनयिकों को हनी-ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया गया। पुलिस का दावा था कि वह एक ऐसे गिरोह का हिस्सा हैं जो विदेशी राजनयिकों और अमीर व्यापारियों को फंसाकर उनसे धन ऐंठता है।

10 अप्रैल को अदालत ने सार्वजनिक सुरक्षा के नाम पर उन्हें 30 दिनों की हिरासत में रखने का आदेश दिया. अगले दिन पुलिस ने कहा कि उन्होंने राज्य की सुरक्षा और विदेशी संबंधों को खतरे में डाल दिया है. हालांकि, 28 अप्रैल को उन्हें जमानत मिल गई. मेघना का दावा है कि जिस दिन उन्हें हिरासत में लिया गया, उसी दिन दुहैलान बांग्लादेश छोड़कर चला गया. उसने अपना सिम कार्ड बंद कर दिया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button