मुश्किल दौर से गुजर रही हैं ब्रिटनी स्पीयर्स, बयां किया बच्चा खोने का दर्द

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था लेकिन अब उन्होंने इमोशनल पोस्ट के जरिये मिसकैरेज की जानकारी दी है।
नई दिल्ली
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी पिता संग कंजरवेटरशिप मामले को लेकर तो कभी सैम असगरी (Sam Asghari) के साथ अपने रिश्ते को लेकर। बता दें, कुछ समय पहले ही ब्रिटनी ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था। ब्रिटनी का कहना था कि वो मंगेतर सैम असगरी के बच्चे की मां बनने वाली हैं लेकिन अब उन्होंने एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट किया है और मिसकैरेज के बारे में जानकारी दी है।
बयां किया बच्चा खोने का दर्द
ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने मिसकैरेज के बारे में जानकारी दी है। ब्रिटनी ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है और अपने दुख को बयां किया है। ब्रिटनी ने लिखा, ‘बहुत ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि प्रेग्नेंसी की शुरुआत में ही हमने अपना बेबी खो दिया है। यह पल किसी भी पेरेंट के लिए दिल दहला देने वाला होता है। शायद जब तक हम साथ ना आ जाते, तब तक हमें इस गुड न्यूज को दुनिया के साथ नहीं शेयर करना चाहिए था लेकिन इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए हम बहुत एक्साइटेड थे। एक दूसरे के लिए हमारा प्यार ही हमारी ताकत है। हम अपने इस खूबसूरत से परिवार को आगे बढ़ाने की कोशिश को जारी रखेंगे। इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने के लिए हम थोड़ी प्राइवेसी चाहते हैं।’
फैंस ने बढ़ाई हिम्मत
ब्रिटनी के इस दुख भरे पोस्ट पर उनके मंगेतर सैम असगरी समेत फैंस ने भी उनकी हिम्मत बढ़ाई है। सैम ने लिखा, जल्द ही ऐसा चमत्कार होगा। वहीं, फैंस भी ब्रिटनी के सपोर्ट में हैं और उन्हें हिम्मत से काम लेने की सलाह दे रहे हैं। गौरतलब है कि ब्रिटनी और सैम के बीच में 12 साल का एज गैप है। एक ओर जहां ब्रिटनी 39 साल की हैं, तो वहीं सैम की उम्र 27 साल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैम और ब्रिटनी की मुलाकात 2016 में म्यूजिक वीडियो ‘स्लंबर पार्टी’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी।