क्राइम

शादी, तलाक और फिर शादी… एक दिन पहले दुल्हन की अधजली लाश, आखिर क्या हुआ अंशिका के साथ?

हिमाचल में शादी से एक दिन पहले दुल्हन की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका का शव घर से 500 मीटर दूरी पर मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

 

ऊना

24 साल की अंशिका की, जिसने प्यार, शादी, तलाक और फिर दोबारा शादी की उम्मीदों के बीच अपनी जिंदगी के तीन साल बिताए. उसका सपना था कि 24 सितंबर 2025 का दिन उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होगा, जब वह दुल्हन बनकर अपने ससुराल जाएगी. लेकिन किस्मत ने उसके सपनों को मातम में बदल दिया.

 

अंशिका की मुलाकात फौजी प्रवेश कुमार से हुई थी. दोनों का प्यार जल्दी ही परवान चढ़ा. एक-दूसरे के लिए बेपनाह मोहब्बत और साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए, दोनों ने 2023 में कोर्ट मैरिज कर ली. यह शादी उनके लिए प्यार और भरोसे का प्रतीक थी. लेकिन उनके परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. शादी के बाद घर में तनाव का माहौल बन गया. रिश्तों में खटास बढ़ती गई और हालात इतने बिगड़ गए कि 2024 में अंशिका और प्रवेश ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इस तरह उनका एक साल का रिश्ता टूट गया.
तलाक के बाद फिर से शादी का फैसला
लेकिन प्यार का रास्ता इतना आसान नहीं होता. तलाक के बाद भी अंशिका और प्रवेश एक-दूसरे से दूर नहीं रह सके. दोनों का प्यार पहले जैसा ही था. इसीलिए मई 2025 में उन्होंने दोबारा कोर्ट मैरिज कर ली. इस बार दोनों ने ठान लिया था कि वे परिवारों को भी साथ लेकर चलेंगे. धीरे-धीरे परिवारों के बीच की दूरियां कम होने लगीं. सभी ने मिलकर फैसला किया कि 24 सितंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी होगी और अंशिका की विदाई होगी. अंशिका के लिए यह पल बहुत खास था. उसने लाल जोड़े में दुल्हन बनने के सपने सजाए. घर सजा, रिश्तेदार बुलाए गए, और खुशियों का माहौल बन गया.
गर्भवती थी अंशिका
लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. 22 सितंबर की रात जब प्रवेश जम्मू से घर लौटा, उसने अंशिका से फोन पर बात की. इस बातचीत में उसे पता चला कि अंशिका गर्भवती है और प्रवेश के चाचा संजीव कुमार इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. अगले ही दिन यानी 23 सितंबर को अंशिका का शव घर से 500 मीटर दूर अधजली हालत में मिला. यह खबर सुनते ही खुशियों का माहौल मातम में बदल गया.
चाचा पर जताया शक
अंशिका की मां ने प्रवेश और उसके चाचा पर शक जताया. पुलिस ने तुरंत संजीव को हिरासत में ले लिया, लेकिन प्रवेश अपनी ड्यूटी पर वापस लौट चुका था. अंशिका की कहानी अब सवालों के घेरे में है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button