देश

बिहार चुनाव:लोकसभा भंग करो, SIR के बाद निष्पक्ष चुनाव कराओ, पप्पू यादव की मांग के क्या हैं मायने?

 पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मांग की कि आधार कार्ड को EPIC नंबर से लिंक कर फर्जी वोटरों को खत्म किया जाए. तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “पहले लोकसभा भंग करो, SIR कराओ, फिर चुनाव में जाएं.” राहुल गांधी को अपना नेता बताते हुए पप्पू ने कहा कि वह रण छोड़कर नहीं भागेंगे.

 

नई दिल्ली.
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मांग की कि लोकसभा भंग कर देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद ही चुनाव हों. आधार कार्ड को एपिक नंबर से जोड़ने की वकालत करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव के बहिष्कार बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र (EPIC) से लिंक किया जाए, ताकि फर्जी वोटरों की पहचान हो और उनकी सूची स्वतः समाप्त हो. पप्पू यादव ने कहा कि यह कदम मतदाता सूची की गड़बड़ियों को खत्म करेगा और लोकतंत्र को पारदर्शी बनाएगा. बता दें कि उनकी यह मांग बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद उठे विवादों के बीच आई है. 

लोकसभा भंग करने की हुंकार

पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार के बयान का समर्थन करते हुए कहा, जब मतदाता सूची में गड़बड़ी है तो पहले लोकसभा भंग कीजिए. देशभर में SIR कराइए, फिर निष्पक्ष चुनाव हो. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के तहत 65 लाख वोटरों के नाम हटाने की प्रक्रिया गलत है जिसमें दलित, OBC और अल्पसंख्यक वोटरों को निशाना बनाया गया है.

बिहार SIR और सियासी बवाल

बता दें कि बिहार में SIR के तहत 65 लाख वोटरों के नाम हटाए जाने से विपक्ष आक्रामक है. पप्पू यादव ने इसे BJP की साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि यह अतिपिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोटरों को कमजोर करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, चुनाव आयोग BJP के इशारे पर काम कर रहा है. पहले प्रक्रिया सुधारें, फिर चुनाव की बात करें.

राहुल गांधी का सिपाही पप्पू यादव

पप्पू यादव ने खुद को ‘राहुल गांधी का सिपाही’ बताते हुए कहा, ‘राहुल जी मरना पसंद करेंगे, लेकिन रण छोड़कर नहीं भागेंगे. मैं भी उनके साथ हूं.’ राहुल गांधी की 17 अगस्त से शुरू होने वाली बिहार यात्रा में पप्पू सक्रिय भूमिका निभाएंगे. उनका कहना है कि यह आंदोलन जनता के हक की लड़ाई है जिसे वे INDIA गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव पर नजर

 

पप्पू यादव का यह बयान 2025 विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत को गर्माने वाला है. उनकी आधार-एपिक लिंक की मांग और लोकसभा भंग करने की बात विपक्षी एकजुटता को मजबूती देती हुई लग रही है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के साथ उनकी साझेदारी आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को नई ताकत दे सकती है. हालांकि, पप्पू यादव का यह बयान उनकी खुद की सियासी हैसियत को भी मजबूत करने की कोशिश भी कही जा रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button