मनोरंजन

नहीं मिला काम तो किसान बना एक्टर, बेटे की फीस भरने के लिए हुआ मोहताज, 2025 की 50 करोड़ी फिल्म ने चमका दी किस्मत

पर्दे पर लोगों को हंसाने वाले एक्टर्स की जिंदगी में क्या चल रहा है इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. साराभाई वर्सेज साराभाई में अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाने वाले इस कलाकार ने असल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनके जिंदगी में एक वक्त ऐसा थी कि उनके पास अपने बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदने तक के पैसे नहीं थे.

 

हाइलाइट्स
  • राजेश कुमार ने आर्थिक तंगी के कारण एक्टिंग छोड़ी थी.
  • राजेश कुमार ने खेती-बाड़ी का रास्ता चुना था.
  • फिल्म ‘सैयारा’ से राजेश कुमार की किस्मत चमकी.
नई दिल्ली. 

 अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा ने बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा रखी है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई और ये रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा फिल्म डायरेक्टर के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है. अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ इन दो नौसिखियों के साथ ही एक ऐसे एक्टर के लिए भी जीवनदान साबित हुई है जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. आर्थिक तंगी से वो इतना परेशान हो गए थे कि थक हारकर उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और सबकुछ छोड़-छाड़कर वो खेती-बाड़ी करने लगे थे.

आज जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा यानी कि वाणी बत्रा के पिता के रोल में नजर आए एक्टर राजेश कुमार है. राजेश कुमार का नाम लेते ही सबसे पहले आपके दिमाग में सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई का रोसेश आया होगा. एक्टर का ये किरदार पर्दे पर अमर है. उनके इस रोल को भूल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. रोसेश के किरदार से लोगों के दिलों में बसने वाले राजेश कुमार यूं तो अक्सर ही पर्दे पर लोगों को गुदगुदाते नजर आते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी उनके किरदारों से कोसों दूर रही है. पर्दे पर अक्सर लोगों को हंसाने वाले इस एक्ट्र की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है.

‘सैयारा’ से चमकी एक्टर की किस्मत

हालिया रिलीज ‘सैयारा’ से फिर एक बार सुर्खियों में छाए राजेश कुमार ने मेरी सहेली को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक्टिंग छोड़ने का फैसला करना पड़ा था. उन्हें काम नहीं मिल रहा था औऱ वो बुरी तरह कर्ज में डूब गए थे. यहां तक कि उनके पास अपने घर का खर्च चलाने और बच्चों की फीस भरने जितने पैसे भी नहीं थे.

2 करोड़ के कर्ज में डूब गया था एक्टर

 

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम एक्टर कहते हैं कि वो दिवालिया होने की कगार पर थे. उनपर 2 करोड़ का कर्ज था. उन्हें काम नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से उनको पैसे मिलने ही बंद हो गए थे औऱ उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई थी. उनपर बैंक से 2 करोड़ का लोन था. वो आगे कहते हैं कि बैंग रप्सी यानी कि दिवालिया एक बड़ा शब्द है, लेकिन उन्हें ल गने लगा था कि कुछ दिनों में उनके पास खाने और जीने जितने पैसे भी नहीं बचेंगे.

राजेश ने एक्टिंग छोड़ चुना था खेती का रास्ता

राजेश कुमार ने साल 2019 में एक्टिंग छोड़कर खेती करने का फैसला कर लिया था. वो कहते हैं कि वो लोगों के बीच इस धारणा को तोड़ना चाहते थे कि खेती-बाड़ी सिर्फ उन लोगों के लिए है जो कुछ कर नहीं पाते या पढ़े-लिखे नहीं होते हैं. वो कहते हैं, ‘आजकल कोई भी किसान बनने का सपना नहीं देखता है.’

खत्म हो गई थी सारी जमा-पुंजी

वो आगे कहते हैं कि उन्होंने कोरोना काल में उनके पास काम नहीं था और सारी सेविंग्स, सारी जमा-पुंजी खत्म हो गई थी. उनके पास बैंक से बहुत सारा लोन था जिसकी वजह से काफी प्रेशर हो रहा था. उनके पास अपने बेटे की स्कूल फीस भरने जितने पैसे भी नहीं थे. बच्चों की स्कूल फीस जुगाड़ने के लिए वो अपने ही बेटे के स्कूल के बाहर सब्जियां बेचते थे.

 

इस दौरान उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई. वो फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ में काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहते हैं कि इसकी शूटिंग यूके में हो रही थी. राजेश कहते हैं, मैं 24 दिन के लिए यूके गया था शूटिंग के लिए लेकिन पैसे इतने कम थे कि मैं अपने बच्चों के लिए कुछ नहीं ला पाया. मेरे पास उस वक्त बस 25000 रुपए थे मेरे अकाउंट में. 24 दिन में मैं 2 बार आया गया, तो मैं अपने बच्चों के लिए कुछ ला भी नहीं पाया.
राजेश इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा उर्फ वाणी बत्रा के पिता के किरदार में नजर आए हैं. दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म से एक्टर की किस्मत चमक उठी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश की फिल्म सैयारा का बजट 50 करोड़ के आसपास है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button