मनोरंजन
कौन हैं एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप? जो हिट एंड रन केस में हुईं गिरफ्तार, चश्मदीद की बातों से खड़े हो जाएंगे रोंगते

असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप हिट एंड रन केस में गिरफ्तार हुईं. उनकी कार से टकराने पर 21 वर्षीय समीउल हक की मौत हो गई. हादसा गुवाहाटी में हुआ और CCTV में कैद हो गया.
हाइलाइट्स
- नंदिनी कश्यप हिट एंड रन केस में गिरफ्तार हुईं.
- 21 वर्षीय समीउल हक की मौत नंदिनी की कार से टकराने पर हुई.
- CCTV फुटेज में हादसा कैद, नंदिनी ने मौके से भागने की कोशिश की.
नई दिल्ली.
खूबसूरत एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप इन दिनों सुर्खियों में हैं. किसी फिल्म या वेब सीरीज को लेकर नहीं… बल्कि हिट एंड रन केस को लेकर. असम की फेमस एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप पुलिस की गिरफ्त में हैं. उन पर आरोप है कि उनकी कार से टकराने के बाद एक 21 साल युवक समीउल हक की मौत हो गई. ये दिल दहला देने वाला हादसा गुवाहाटी के दक्षिणगांव इलाके में हुई और पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. नंदिनी की तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से युवक उछलकर गिर गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से समीउल हक ने मंगलवार को अपोलो अस्पताल में दम तोड़ दिया. समीउल की मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फुटेज में साफ देखा गया कि कार तेज रफ्तार में थी और टक्कर के बाद नंदिनी मौके से बिना रुके भाग गईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि हादसे के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने गाड़ी नहीं रोकी और पीड़ित की मदद नहीं की. हालांकि, समीउल के दोस्तों ने कार का पीछा कर नंदिनी को रोका और सवाल किया.
चश्मदीद ने बताया उस रात क्या हुआ
समीउल की मौत के बाद नंदिनी को पहले महानगर पुलिस ने हिरासत में लिया. फिर नंदिनी को गिरफ्तार किया गया. इस बीच, कामरूप CJM अदालत ने नंदिनी कश्यप को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अब चश्मदीद का एक बयान सामने आया है, जो रोंगते खड़े करने वाला है. CCTV फुटेज के मुताबिक, 25 जुलाई की रात 3 बजकर 2 मिनट पर नंदिनी की तेज रफ्तार गाड़ी ने समीउल को टक्कर मारी. समीउल खून से लथपथ शरीर पड़ा था. दुर्घटना की आवाज सुनकर कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे. चश्मदीद ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद हम बाहर आए. वो शख्स खून से लथपथ गिरा पड़ा था. एम्बुलेंस को बुलाया और सूचना के 30 से 40 मिनट के बाद घटनास्थल पर पहुंची.