‘भाषा पर हमला नहीं सहेंगे, 2026 में BJP को बंगाल से बाहर करेंगे’, TMC शहीद दिवस रैली में बोलीं CM ममता

पश्चिम बंगाल में टीएमसी शहीद दिवस के अवसर पर एक भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगालियों पर भाषाई आतंकवाद थोप रही है और अगर यह नहीं रुका तो यह विरोध आंदोलन दिल्ली तक पहुंचेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 27 जुलाई से राज्य में भाषा आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर राज्य की सियासत में गर्माहट तेज है। राजनीतिक पार्टियों की तैयारी और उनके मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी अपने चरम पर है। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को टीएमसी शहीद दिवस रैली में भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगालियों पर भाषाई आतंकवाद थोप रही है और अगर यह नहीं रुका तो यह विरोध आंदोलन दिल्ली तक पहुंचेगा।
2026 के चुनावों की तैयारी का बिगुल
कोलकाता में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है, और इसके बाद केंद्र से भी भाजपा को हटाना होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बंगाली अस्मिता (गौरव) के लिए एकजुट होकर लड़ें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 27 जुलाई से राज्य में भाषा आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बंगाली भाषा और पहचान पर हो रहे हमलों के खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी।
भाजपा पर बंगालियों को पर निशाना बनाने का आरोप
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनआरसी नोटिस भेजे जा रहे हैं, लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं और डिटेंशन कैंपों में डाला जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि 2019 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी थी और अब फिर से बंगालियों को उनकी पहचान से वंचित करने की कोशिश की जा रही है।
संसद में बांग्ला बोलेंगे टीएमसी सांसद
अभिषेक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो टीएमसी सांसद संसद सत्र में बंगाली में बोलेंगे, चाहे भाजपा रोकने की कोशिश करे। भाजपा हमें चुप नहीं करा सकती। अगर जरूरी हुआ तो संसद में भी बांग्ला में बोलेंगे और देखेंगे भाजपा क्या करती है।
भाजपा को 2026 में नीचे लाने की चेतावनी
इसके साथ ही अभिषेक ने दावा किया कि 2021 में बीजेपी ने 77 सीटें जीती थीं, लेकिन 2026 में ये संख्या 50 से भी नीचे आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं भविष्यवाणी नहीं करता, जनता की आवाज सुनता हूं। लोग भाजपा से परेशान हैं। अब उनका सफाया तय है। उन्होंने यह भी कहा कि अब भाजपा नेता जय श्री राम से बदलकर जय मां दुर्गा, जय मां काली बोलने लगे हैं और आने वाले 10 महीनों में ‘जय बांग्ला’ बोलना भी शुरू कर देंगे।
 
				 
					


 
 



