खेल
IND vs ENG: आखिरकार वही हुआ जिसका डर था, भारत की प्लेइंग इलेवन देखकर आप भी पकड़ लेंगे माथा

Indian Cricket Team Playing XI: भारतीय टीम दो स्पिनर के साथ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने वाली है. रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया है. कुलदीप यादव को फिर मौका नहीं मिला.
बर्मिंघम
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए हैं. चलिए आपको बताते हैं, किसकी जगह किसे चुना गया है.
हैरान करने वाले फैसले
जिस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था, वही हुआ. जसप्रीत बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है. उनकी जगह आकाशदीप खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर को बाहर करके नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है तो पिछले मैच में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज साई सुदर्शन की भी जगह नहीं बन पाई है. वाशिंगटन सुंदर को खिलाया जा रहा है यानी एक बार फिर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर