Breaking News

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ और भाजपा की ‘भारत तोड़ो’ विचारधारा के बीच लड़ाई है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कांग्रेस राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो’ विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी की भारत तोड़ो विचारधारा है।

 राहुल ने कहा,बीजेपी देश में नफरत और हिंसा फैला रही है 

उन्होंने कहा, भाजपा नफरत, हिंसा फैलाने और देश को तोड़ने का काम कर रही है। हम प्यार फैलाने और एकजुट करने का काम कर रहे हैं। विपक्ष की बैठक से पहले राहुल ने कहा कि विपक्षी दल आज यहां आए हैं और हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जीतेंगे और बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी, हम जीतेंगे क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं।

क्या इस बैठक से विपक्ष दल भाजपा का कर पाएगा मुकाबला

इससे पहले आज, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए बिहार के पटना पहुंचे, जिसका उद्देश्य भाजपा से मुकाबला करने के लिए एकजुट विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए आम सहमति बनाना था। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर पार्टी बिहार में जीतती है तो पूरे देश में जीत हासिल कर सकती है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button