धर्म
: 26 जून से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शुरू, राशि अनुसार करें दुर्गा पूजा, जानें विधि और मंत्र

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 26 जून से प्रारंभ हो रही है. गुप्त नवरात्रि के कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह में 05:25 बजे से है. जानते हैं आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर राशि अनुसार मां दुर्गा की पूजा विधि और मंत्र.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ 26 जून दिन गुरुवार से हो रहा है. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह में 05:25 बजे से 06:58 बजे तक है. दोपहर में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:56 बजे से 12:52 बजे तक है. आषाढ़ नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 08:46 बजे से है, जो 27 जून को सुबह 05:25 बजे तक रहेगा. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके कार्य सफल होंगे. आइए जानते हैं राशि अनुसार मां दुर्गा के पूजा की विधि और मंत्र के बारे में.
राशि अनुसार मां दुर्गा की पूजा विधि
मेष: मेष राशि के लोगों को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए. उनको लाल रंग के फूल अर्पित करें. ओम ह्रीं उमा देव्यै नम:, ओम ऐं सरस्वत्यै नम: या फिर ओम महायोगायै नम: मंत्र का जाप करें. आपको दुर्गा सप्तशती और श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए.
वृष: वृषभ राशि वालों को देवी महागौरी की पूजा करनी चाहिए. देवी मां को सफेद फूल चढ़ाएं. ललिता सहस्रनाम का पाठ करें. देवी की कृपा के लिए ओम कारक्यै नम: या ओम क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम: मंत्र का जाप करें.
मिथुन: मिथुन राशिवाले मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें और उनको पीले फूल चढ़ाएं. ओम दुं दुर्गायै नम: या ओम घोराये नम: मंत्र का जाप करें. तारा कवच का पाठ भी शुभ फलदायी होगा.
कर्क: कर्क वालों को शैलपुत्री मां की पूजा करनी चाहिए. मां शैलपुत्री को सफेद और गुलाबी रंग के पुष्प अर्पित करें. आप ओम ललिता देव्यै नम: या ओम हस्त्नीयै नम: मंत्र का जाप करें. फिर लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करें.
सिंह: सिंह वालों को मां कूष्मांडा की पूजा करनी चाहिए. देवी को नारंगी और लाल फूल चढ़ाएं. ओम ऐं महासरस्वती देव्यै नम: या फिर ओम त्रिपुरांतकायै नम: मंत्र का जाप करें.
कन्या: कन्या राशि के जातक मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. उनको पीले फूल चढ़ाएं. आप ओम विश्वरुपायै नम: या ओम शूल धारिणी देव्यै नम: मंत्र का जाप करें.
तुला: तुला वालों को मां महागौरी की पूजा करनी चाहिए. सफेद रंग के फूल चढ़ाएं. फिर श्रीकाली चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. ओम ह्रीं महालक्ष्म्यै नम: या ओम रोद्रवेतायै नम: मंत्र का जाप करें, लाभ होगा.
वृश्चिक: वृश्चिक वाले स्कंदमाता की पूजा करें और लाल फूल चढ़ाएं. ओम शक्तिरूपायै नम: या ओम क्लीं कामाख्यै नम: मंत्र का जाप करें. श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ फलदायी होगा.
धनु: नवरात्रि में धनु वाले मां चंद्रघंटा की पूजा पीले फूलों से करें. ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे या ओम गजाननाय नम: मंत्र का जाप करें. मां चंद्रघंटा आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगी.
मकर: मकर वालों को नवरात्रि में मां कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए. माता को लाल फूल अर्पित करें. ओम सिंहमुख्यै नम: या ओम पां पार्वती देव्यै नम: मंत्र का जाप करें.
कुंभ: कुंभ वाले जातक भी मां कालरात्रि की पूजा करें और ओम पां पार्वती देव्यै नम: मंत्र का जाप और देवी कवच पढ़ें. आपका कल्याण होगा.
मीन: मीन वाले लोगों को मां चंद्रघंटा की पूजा करनी चाहिए. देवी को पीले फूल अर्पित करें. मंत्र ओम श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम: का जाप करें. दुर्गा कृपा से आपकी तरक्की होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं.CRIMECAP NEWS इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)