World News

‘जैसे मैंने भारत-पाकिस्तान में समझौता करवाया, वैसे ही इस्राइल-ईरान के बीच…’, संघर्ष पर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता करवाया था और उसी तरह वह इस्राइल व ईरान के बीच भी शांति ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह बैठकें कर रहे हैं और पश्चिम एशिया में जल्द ही शांति होगी।

वॉशिंगटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वह भारत और पाकिस्तान की तरह इस्राइल और ईरान के बीच भी शांति ला सकते हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ईरान और इस्राइल को समझौता करना चाहिए और वे समझौता करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान को समझौता के लिए राजी किया था। उस समय मैं अमेरिका के व्यापार का उपयोग करके बातचीत में समझदारी, एकजुटता और संतुलन लाया था। दोनों बेहतरीन नेताओं ने जल्दी फैसला लेकर संघर्ष रोक दिया था।

पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के बीच ट्रंप ने कहा कि वह बातचीत में लगे हुए हैं और पीछे वाले दरवाजे से फोन पर बातचीत और बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा,जल्द ही इस्राइल और ईरान के बीच शांति होगी! अभी फोन पर बहुत बातचीत और बैठकें चल रही हैं।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने अन्य अंतरराष्ट्रीय संघर्षों का भी जिक्र किया और दावा किया उन्होंने इनमें दखल दिया था। उन्होंने कहा, मेरे पहले कार्यकाल के दौरान सर्बिया और कोसोवा में कई दशों से चल रहा संघर्ष चरम पर था और यह लंबे समय से चल रहा संघर्ष युद्ध में बदलने को तैयार था। मैंने इसे रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ बहुत ही मूर्खतापूर्ण फैसले लिए, जिससे दीर्घकालिक संभावनाओं को नुकसान पहुंचा।

 

 

उन्होंने मिस्र और इथियोपिया के बीच नील नदी के बांध को लेकर तनाव का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरे हस्तक्षेप की वजह से अब तक शांति बनी हुई है और ऐसी ही रहेगी!’ इस्राइल के हवाई हमलों में तेजी आई है और ईरान और इस्राइल में हताहतों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि ट्रंप ने कहा कि शांति संभव है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत कुछ करता हूं, लेकिन कभी भी मेरी तारीफ नहीं होती, फिर भी यह ठीक है, लोग समझते हैं। मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) को फिर से महान बनाएं!

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button