World News

ईरानी हमले में 10 लोगों की मौत, इजरायली राष्ट्रपति ने जानमाल के नुकसान पर जताया शोक

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने रात भर हुए ईरानी मिसाइल हमलों में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है। इन हमलों में इजरायल के कई शहरों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक घायल हुए हैं। इनके अलावा सात लोगों के लापता होने की खबर है

तेल अवीव

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने रात भर हुए ईरानी मिसाइल हमलों में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है। इन हमलों में इजरायल के कई शहरों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक घायल हुए हैं। इनके अलावा सात लोगों के लापता होने की खबर है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर हर्जोग ने इसे ‘बहुत दुखद और मुश्किल सुबह’ बताया है।

इसहाक हर्जोग ने लिखा, “बैट याम, तमरा और अन्य इलाकों में नागरिक आबादी पर ईरानी हमलों में शनिवार रात हमारी बहनों और भाइयों की हत्या कर दी गई। कई लोग घायल हुए। मैं पीड़ित परिवारों के साथ इस शोक में शामिल हूं। मैं इस भयानक नुकसान का शोक मनाता हूं। मैं घायलों के ठीक होने और लापता लोगों को खोजने के लिए प्रार्थना करता हूं। हम एक साथ शोक मनाएंगे। हम एक साथ जीतेंगे।”

‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के अनुसार इन मिसाइलों से तेल अवीव, बैट याम और उत्तरी शहर तमरा पर हमला किया गया, जिससे भारी तबाही हुई। अकेले बैट याम में, लगभग 20 लोगों की तलाश जारी है, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया।

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि होम फ्रंट कमांड के सर्च एंड रेस्क्यू ब्रिगेड के सैनिक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों से प्रभावित स्थलों में बचाव अभियानों में जुटे हुए हैं। ‘आईडीएफ’ के अनुसार, एक हमले वाली जगह पर चार लोग मारे गए, जबकि अलग-अलग हमलों में 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

इन हमलों में कुल मिलाकर, मरने वालों की संख्या कम से कम दस तक पहुंच गई है, जबकि घायलों की संख्या 200 से ज्यादा है।

सेंट्रल इजरायल के अस्पतालों में फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। होलोन स्थित वोल्फसन मेडिकल सेंटर में 65 लोग भर्ती हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई गई है। सात मामूली रूप से घायल हैं, और बाकी को हल्की चोटें आई हैं।

बी’एर याकोव स्थित शमीर मेडिकल सेंटर 28 लोगों का इलाज कर रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है, एक स्थिर है, जबकि 20 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। एंग्जायटी से पीड़ित छह लोगों का मनोवैज्ञानिक इलाज चल रहा है।

तेल हाशोमर स्थित शेबा मेडिकल सेंटर ने 37 घायलों को भर्ती किया गया है।अशदोद स्थित असुता मेडिकल सेंटर में फिलहाल पांच लोगों का इलाज जारी है। इनमें से एक की हालत गंभीर है, जबकि अन्य की हालत स्थिर है।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button