मनोरंजन

डिंपल कपाड़िया-राजेश खन्ना की ये बेटी होती CA, पेरेंट्स की जिद्द से बनीं एक्ट्रेस, हुई फ्लॉप तो मां को मारा ताना

 राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और डिंपल कपाड़िया अपनी फिल्म ‘बॉबी’ से इंडस्ट्री में छा गई थी. कपल के दो बेटियां हुईं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना. दोनों ने एक्टिंग में अपनी किस्मत का अजमाने की कोशिश की, लेकिन फ्लॉप साबित हुईं. क्या आप यकीन करेंगे कि ट्विंकल और रिंकी में से एक को तो मां ने जबरदस्ती एक्ट्रेस बनने पर मजबूर किया था.

हाइलाइट्स
  • राजेश खन्ना की बेटी ने खोला सीक्रेट राज.
  • मां के सामने सीए बनने की जताई थी इच्छा.
  • एक्टिंग में हुई फ्लॉप तो कही थी मां से ये बात.

नई दिल्ली. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने भले पर्दे पर आते ही बॉक्स ऑफिस को हिला दिया हो, लेकिन उनकी दोनों बेटियां ये कमाल नहीं कर सकीं. ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना दोनों ने बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों को दर्शकों ने बता दिया कि वो बात नहीं. इस बात को ट्विंकल और रिंकी दोनों बहनों ने समझा और खुद ही एक्टिंग से किनारा कर लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना और डिंपल की एक बेटी नहीं चाहती थीं कि वो एक्टिंग करे. मां डिंपल कपाड़िया के प्रेशर से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि, इसको लेकर वो मां को ‘ताना’ भी मार चुकी हैं.

एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग से पब्लिक करियर की शुरुआत की. लेकिन एक एक्ट्रेस से ज्यादा नाम उन्हें लेखिका के रूप में मिला. लेखन में उन्होंने अपनी खुद की विरासत बनाई. ‘मिसेज फनीबोन्स’, ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’, ‘पायजामा आर फॉरगिविंग’ और हाल ही में ‘वेलकम टू पैराडाइज’ जैसी बेस्टसेलिंग किताबों की राइटर ट्विंकल खन्ना एक्टिंग में फ्लॉप हुईं तो उन्होंने खुद को चतुर और व्यावहारिक कमेंटेटर के रूप में स्थापित किया. आज वो अपने काम से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. हाल ही में दिव्या जैन के साथ एक बातचीत में उन्होंने वो राज खोला, जिसको सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.

‘मैं हीरोइन बनूं, इसके लिए मेरी मां एक्साइटेड थीं’

ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया कि वो एक्ट्रेस अपनी मर्जी से नहीं बनीं. ये फैमिली की एक्सपेक्टेशन का नतीजा था. ट्विंकल ने कहा- ‘यहां बहुत ऐसे लोग हैं, मुझे यकीन है, जो भी उनके माता-पिता करते थे… वो वहीं काम करते हैं, अगर उनके पास मिठाई की दुकान होती तो आप मिठाईवाले बन जाते. यह उतना ही सरल था. मेरे माता-पिता बहुत एक्साइटेड थे. मेरी मां सबसे ज्यादा एक्साइटेड थीं’.

सीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए किया था अप्लाई

ट्विंकल ने बातचीत में आगे बताया, मैंने तो वैसे सीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था क्योंकि मैं यही करना चाहती थी. लेकिन मां ने मुझसे कहा, यही सही टाइम है कि तुम एक्ट्रेस बन सकती हो और बाद में तुम्हें जो करना है करो.’ ट्विंकल फिल्मों में नजर तो आईं, लेकिन हिट नहीं दे सकी. इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि उनकी इसमें रुचि ही नहीं थी.

Twinkle Khanna, Twinkle Khanna not want to become actress , Dimple Kapadia insistence Twinkle Khanna to became actress, twinkle khanna bollywood, Twinkle Khanna Write, when Twinkle Khanna taunted her mother Dimple Kapadia, ट्विंकल खन्ना, डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना, ट्विंकल खन्ना नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

ट्विंकल खन्ना ने अपने अभिनय करियर में कुल लगभग 15 फिल्मों में काम किया है. फोटो साभार- pinterest

जब एक्टिंग छोड़कर मारा था मां को ‘ताना’

एक्टिंग को छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया से इस पर बात की. उन्होंने कहा मैंने उनसे कहा, ‘पता है आपको , आपने मुझे फोर्स किया और जबरदस्ती एक्टिंग में धकेल दिया. एक राइटर के तौर पर तब से ही मेरा सक्सेसफुल करियर हो सकता था’. तब मां ने जवाब दिया और कहा कि खैर अब क्या कर सकते हो? अब आप आउटडेटेड हो गए हो.’

 

बच्चों पर अपने सपने न थोपे

इसी बातचीत में, ट्विंकल ने कहा कि पैरेंट्स को समझना होगा कि वे अपने अधूरे सपनों या आदर्शों को अपने बच्चों पर न थोपें. मुझे लगता है एक मां होने के नाते, हमारी महत्वाकांक्षाएं और विचार अक्सर हमारे बच्चों तक पहुंच जाते हैं आप अपने बच्चे को देखें, उसके ताकत और कौशल को देखें और बस उसी के मुताबिक चलें. न कि जो आप सोचते हैं कि उनके लिए सबसे अच्छा है. क्योंकि आखिर में वो उसे छोड़ देंगे और अपने तरीके से चमकने की कोशिश करेगा.

राइटर बनकर खुश हैं ट्विंकल खन्ना

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने 1990 के दशक के आखिर और साल 2000 के दशक की शुरुआत में कई लोकप्रिय फिल्मों में एक्टिंग की. ट्विंकल अब राइटर की भूमिका में पूरी तरह से संतुष्ट नजर आती हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button