पाकिस्तान को पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी, ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। सेना की कार्रवाई के 80 घंटे से अधिक समय के बाद भारत और पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशक संघर्ष विराम पर सहमत हुए। अब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिए पहले संदेश में कहा कि अब भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। माना जा रहा है कि उन्होंने पड़ोसी देश को लेकर भारत की विदेश नीति के साथ-साथ सुरक्षा और परमाणु नीति पर भी नई लकीर खींच दी है।
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज देश को पहली बार संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना। न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
हमारी कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है
दहशतगर्दों को कड़ी चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं फिर दोहरा रहा हूं कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा था और बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था।
भारत के ड्रोन्स, भारत की मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिन में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा।