IND vs SL: फिर विवादों में श्रीलंका की टीम, एक ‘मैनेजर’ की वजह से दूसरा टी-20 नहीं खेल पाया होनहार खिलाड़ी

,नई दिल्ली
श्रीलंका ने भारत को गुरुवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। श्रीलंका ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। श्रीलंकाई खिलाड़ी-मैनेजर प्लेइंग इलेवन में बदलाव की वजह से गलत कारणों से चर्चा में है। गौरतलब है कि श्रीलंकाई क्रिकेट में एक शीर्ष खिलाड़ी-मैनेजर ने सुर्खिंया बटोरी थी कि उसने कथित तौर पर पिछले साल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में अपने कई क्लाइंट्स से 10 फीसदी कमीशन लिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में किए गए दो बदलावों में खिलाड़ी-मैनेजर का हाथ था। वो श्रीलंकाई टीम प्रबंधन के सीनियर सदस्यों के संपर्क में भी था, जो अपने क्लाइंट्स के लिए सिफारिश करता था। मॉर्निंग स्पोर्ट्स को सूत्रों ने बताया, ‘ हम भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर को बाहर बैठाने के लिए मजबूर हुए क्योंकि उनके मैनेजर का प्रभाव जोरदार रहा। हम उसे असल में खिलाना चाहते थे, लेकिन मैनेजर के प्रबंध के कारण हमने इसके खिलाफ फैसला किया।’
श्रीलंका को पहले टी20 में 38 रन से मात मिली थी। दूसरे टी20 में एशेन बंडारा की जगह रमेश मेंडिस को खिलाया गया। रमेश मेंडिस ने कल टी20 में डेब्यू किया। सदीरा समरविक्रमा को चरिथ असलंका की जगह खिलाया गया। चरिथ असलंका जिन्हें चोटिल मानकर टी20 में जगह नहीं दी गई घरेलू क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी को एशेन बंडारा से बेहतर माना जाता है
दूसरे टी20 की बात करें तो अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना सिर्फ पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने चार विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए। श्रीलंका ने ये लक्ष्य दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से चेतन सकारिया, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश राणा ने टी20 में डेब्यू किया।