खेल

सुपर ओवर में संदीप शर्मा की जगह जोफ्रा आर्चर को क्यों नहीं दी बॉलिंग, नीतीश राणा ने बताई वजह

DC vs RR IPL 2025: नीतीश राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में संदीप शर्मा को गेंदबाजी सौंपने का बचाव किया और मिचेल स्टार्क को दिल्ली की वापसी का श्रेय दिया.

हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स से सुपर ओवर में जीती दिल्ली कैपिटल्स
  • राजस्थान ने आर्चर की जगह संदीप से फेंकवाया सुपर ओवर
  • हार के बाद नीतीश राणा ने किया फैसले का बचाव

नई दिल्ली

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर डाल चुके इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा को चुने जाने पर जमकर बहस हो रही है. राजस्थान रॉयल्स के फैंस न तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार पचा पा रहे हैं और न ही सुपर ओवर में जोफ्रा की जगह संदीप शर्मा की बॉलिंग.

16 अप्रैल की रात अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने प्रभावी गेंदबाजी की थी लेकिन टीम ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी संदीप को सौंपी. मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए 28 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 51 रन की पारी खेलने वाले नीतीश ने कहा कि अगर हम जीते होते तो इतनी बातें नहीं होती.

 

नीतीश राणा ने कहा, ‘किसे गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए भेजना है यह कभी भी एक व्यक्ति का फैसला नहीं होता. कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम प्रबंधन और सहायोगी स्टाफ सभी चीजों पर चर्चा करते हैं और उसके बाद फैसला करते हैं.’

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close