कच्चे और पके पत्थर बेल के अनेकों हैं फायदे, गर्मियों में है यह बेहद फायदेमंद, जानें आयुर्वेदिक डॉक्टर से

पत्थर बेल एक ऐसा फल है जो कि कच्चा और पका हुआ दोनों तरीके से खाया जा सकता है, लेकिन कच्चा पत्थर बेल खाने से अलग प्रकार के फायदे होते हैं और पके हुए बेल के इस्तेमाल करने से अलग प्रकार के फायदे मिलते हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में
- पत्थर बेल पेट के लिए फायदेमंद है
- कच्चा बेल डाइजेशन सिस्टम को मजबूत करता है
- पका बेल कब्ज और मधुमेह में लाभकारी है
सहारनपुर
गर्मी का सीजन चल रहा है और गर्मी के सीजन में पत्थर बेल पेट के लिए काफी फायदेमंद चीज बताई जाती है. आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार पत्थर बेल कच्चा और पका खाने के अलग-अलग फायदे होते हैं. पत्थर बेल एक ऐसा फल है, जो कि कच्चा और पका दोनों तरीके से खाया जा सकता है. यह पेट साफ करने और कब्ज की समस्या में भी काफी फायदेमंद है. तो चलिए आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानते हैं इसके लाभ के बारे में
आयुर्वेदिक चिकित्सक ने दी जानकारी
आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बीएएमएस, एमडी डॉक्टर हर्ष से बात करते हुए बताया, कि मार्केट में अगर आप पत्थर बेल जूस पी रहे हैं, तो आपको पके हुए बेल का ही जूस मिलेगा और अक्सर पके हुए फल का ही जूस पीना भी चाहिए, लेकिन वे बताते हैं, कि पत्थर बेल कच्चा और पके हुए खाने के अलग- अलग फायदे होते हैं.
उन्होंने कच्चे बेल के फायदे के बारे में बताया, कि यह अग्नि दीपन करता है यानी हमारे डाइजेशन सिस्टम को मजबूत करता है. आंतों को बल देने का काम करता है. जिनको बार-बार लूज मोशन होते हैं, ग्रहणी रोग रहता है, उन लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. साथ ही कच्चे बेल का शरबत और उसकी चटनी बनाकर भी संग्रहणी के पेशेंट को आयुर्वेद में देते हैं.
पके हुए पत्थर बेल के फायदे
उन्होंने पके हुए पत्थर बेल के फायदे के बारे में बताया, कि पके हुए बेल का शरबत बनाकर, इसको फ्राई करके या फिर इसका चूर्ण बनाकर के भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पेट में होने वाले कब्ज को ठीक करता है. पेट साफ करने में भी मदद करता है. आगे वे बताते हैं, बेल मधुमेह के रोगों के लिए और बुखार में भी बहुत अच्छा काम करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें.CRIMECAP NEWS किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.