Oh My God: डेढ़ साल के बच्चे पर दो पिता ने ठोक दी दावेदारी, एक हिंदू तो दूसरे मुस्लिम के बीच गजब फंस गया पेंच, फिर…

Unique Story: यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां डेढ़ साल के एक बच्चे के दो पिता दावेदार बन गए. इसकी खास बात यह कि इसमें भी एक हिंदू तो दूसरा मुस्लिम था.हालांकि, हिंदू-मुस्लिम के बीच फंसे गजब के इस पेंच वाले मामले को सुलझा लिया गया.
- पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने सुलझाया अनोखा मामला.
- एक डेढ़ साल के बच्चे के लिए दो पिता थे दावेदार, दिलचस्प है केस.
- मामले की जांच के बाद बच्चे को असली पिता शरणदीप को सौंपा गया.
पूर्णिया. पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां डेढ़ साल के बच्चे के दो पिता दावेदार बने. मामला सरसी थाना के चंपावती गांव का है. जब यह केस परामर्श केंद्र के पास पहुंचा तो इसके सदस्य भी पसोपेश में पड़ गए. काफी जद्दोजहद हुई और इसके बाद इसका हल भी निकाल लिया गया. शादी और धोखा के बाद बच्चे को लेकर दावेदारी का मामला बेहद दिलचस्प है.
घटना के बाबत परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि चंपावती की एक महिला की शादी उत्तर प्रदेश के एक हिंदू लड़का शरणदीप से हुई थी. उससे उनका डेढ़ साल का एक बच्चा भी था. लेकिन, 31 दिसंबर 2024 को पत्नी अनुपम अपने पति को छोड़कर एक मुस्लिम लड़के मोहम्मद सिराज के साथ भाग गई. इसके बाद मामला पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय श्मा के पास पहुंचा. एसपी ने इस मामले को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया, जहां से सभी पक्षों को नोटिस भेजा गया.

हिंदू लड़का शरणदीप और उसकी पत्नी अनुपम और प्रेमी मोहम्मद सिराज के बीच डेढ़ साल के बच्चे की दावेदारी का पेंच फंसा.
नोटिस पर सभी पक्ष उपस्थित हुए तो असली कहानी खुल गई. महिला अनुपम का कहना था कि उनके पति शरणदीप उसके साथ मारपीट करता था, जिस कारण वह अपने बच्चे को लेकर अपने प्रेमी सिराज के पास चली गई और उनसे निकाह कर लिया. अब वह बच्चे को लेकर उसी के साथ रहेगी. वहीं सिराज का भी कहना था कि उसका 6 साल से अनुपम के साथ रिलेशन है. वह बच्चा उसी का है. लेकिन जब एसपी ने कडाई से पूछताछ की तो पता चला कि लड़की ने न तो पहले पति को तलाक दी है न ही दूसरे लड़के से उसकी शादी हुई है.

शरणदीप की पत्नी अनुपम को छोड़ गया प्रेमी मोहम्मद सिराज तो पहले पति के साथ बच्चे को लेकर रहने को तैयार हुई.
तब एसपी ने कहा कि महिला को अगर प्रेमी के साथ रहना है तो रहे, लेकिन बच्चा अपने पिता शरणदीप के साथ ही रहेगा. तब उसका प्रेमी सिराज भी लड़की को छोड़कर भाग गया और कहा कि जब बच्चा बाप के पास रहेगा तो उसकी मां भी उसी के साथ रहेगी. इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र के पहल पर महिला अनुपम भी अपने पति शरणदीप के साथ जाने के लिए राजी हो गयी. इस तरह परिवार परामर्श केंद्र के पहल पर जहां बच्चा को उनका असली पिता मिल गया, वहीं दो समुदाय के बीच फंसा पेंच भी सुलझ गया.