नॉन-वेज पर ये क्या बोल गए शत्रुघ्न सिन्हा? लोगों ने लगा दी क्लास- ‘हमेशा गलत जानकारी फैलाते रहते हैं’

शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने सांसद के बाहर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के साथ नॉन वेज को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने उनकी जमकर क्लास लगा रहा है. क्या है मामला चलिए बताते हैं…
- शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया बयान, लोगों ने उठाए सवाल,
- शत्रुघ्न सिन्हा को ट्रोल कर रहे हैं नेटिजंस.
- लोग बोले- 58 में फोर्सफुली नेताओं को भी रिटायरमेंट देना चाहिए.
नई दिल्ली.
अपनी बातों से लोगों को ‘खामोश’ कर देने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड के ‘शॉटगन’ ने मंगलवार (4 फरवरी) को संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए भारत में नॉन-वेज पूरी तरह से बैन करने की मांग कर डाली थी. उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के लागू होने की सराहना की, लेकिन साथ ही देशभर में इस कानून को लागू करने की जटिलताओं की तरफ भी इशारा किया. हालांकि, एक्टर से सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
शत्रुघ्न सिन्हा पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अपने पुरानी फिल्मों के कारण आज भी लाइम लाइट में बने रहते हैं. फिल्मों से दूरी बनाकर उन्होंने राजनीति को डोर थाम ली. शत्रुघ्न, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं. हाल ही में उन्होंने नॉन-वेज के बैन करने की मांग कर डाली, जिसको लेकर उन्हें लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने UCC का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्रीय असमानताएं इस कानून को पूरे देश में लागू करने में चुनौतियां पैदा कर सकती हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘देश के कई हिस्सों में बीफ पर बैन लगा दिया गया है. मेरा मानना है कि न केवल बीफ, बल्कि सामान्य रूप से नॉन-वेजिटेरियन फूड पर भी बैन लगना चाहिए. हालांकि, कुछ जगहों पर, जैसे कि पूर्वोत्तर में, बीफ का सेवन अभी भी कानूनी है.’