BO Collection: YJHD की री-रिलीज ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, रणबीर-दीपिका का जादू फिर से लाया रंग!

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ‘YJHD’ 2024 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ऑडियंस ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए फिल्म का शानदार वेलकम किया. फिल्म ने ₹1 करोड़ की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है.
नई दिल्ली: ‘ये जवानी है दीवानी’ की री-रिलीज ने सिनेमाघरों में ऐसा जादू किया कि लोग फिर से उसी जोश के साथ इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (YJHD) 2024 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसने सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाया है. फिल्म के फैंस की भीड़ इस बार भी वही पुराना रोमांस और जादू देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी.
‘ये जवानी है दीवानी’ के री-रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सिनेमा हॉल के वीडियो वायरल हो गए. इन वीडियो में लोग बदतमीज दिल जैसे गानों पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं और फिल्म के यादगार सीन्स पर हूटिंग कर रहे हैं. ऑडियंस ने ऐसा माहौल बना दिया, की जैसे वे कोई क्रिकेट मैच देख रहे हों. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने करीब 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. खास बात यह है कि यह किसी बॉलीवुड फिल्म की री-रिलीज के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग है.
YJHD की ओपनिंग और बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन
कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘ये जवानी है दीवानी’ अब तक की री-रिलीज की फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग करेगी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहने की उम्मीद है. फिल्म जब 2013 में यह रिलीज हुई थी, तब इसने 189 करोड़ रुपए कमाए थे और अब यह आसानी से 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
They know it, they own it – our very own Bunny & Naina!
‘ये जवानी है दीवानी’ फिर से सिनेमाघरों में चल रही है, तो ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने यह भविष्यवाणी की है कि यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है ‘ये जवानी है दीवानी’ का जादू अब भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है, और इसकी री-रिलीज ने फिर से साबित कर दिया कि यह फिल्म हमेशा के लिए लोगों की पसंदीदा बनेगी.