उत्तरप्रदेश

पूंजीपतियों के हित में बनायी गयी नीतियों को नहीं करेंगे स्वीकार: टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को दोहराते हुये आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में बनायी गयी नीति का क्रियान्वयन करना चाहती है जिसे किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जायेगा

फतेहपुर

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को दोहराते हुये आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में बनायी गयी नीति का क्रियान्वयन करना चाहती है जिसे किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जायेगा।

फतेहपुर जिले में खागा कृषि मंडी के पास एक किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए टिकैत ने गुरुवार को कहा कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की बनाई हुई पॉलिसी को किसानों के बीच क्रियान्वयन करना चाहती है जिसे हम होने नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में पूरे देश के किसानों की एक रैली होगी जिसमें सरकार से आर पार की लड़ाई की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों को खुश करना चाहती है और संविधान में संशोधन भी करना चाहती है। उसे हम कभी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 के बाद से हमारी सरकार के बीच इसी तरह की बातचीत नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है मगर किसानों की जमीन के सर्किल रेट नहीं बढ़े रहे हैं। खाद किसानों को नहीं मिल पा रही है। फर्टिलाइजर के लिए मारामारी मची हुई है।किसान आत्महत्या कर रहा है मगर सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है। किसान की बदहाली की चिंता इस सरकार को नहीं है। आने वाले समय में सरकार का और जोर विरोध करके बताया जाएगा कि किसान और मजदूर के साथ जो अन्याय हो रहा है वह बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button