मनोरंजन

‘इन सबसे बढ़कर…’, प्रभास की फिल्म का खलनायक, अमिताभ बच्चन-रजनीकांत संग काम करने पर कही ये बात

साउथ सिनेमा के फेमस स्टार राणा दग्गुबाती बहुत जल्द रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘वेट्टैयान’ में नजर आएंगे. उनका कहना है कि ये बहुत सौभाग्य की बात है कि उन्हें रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला.

 

नई दिल्ली.

सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयान’ को लेकर सुर्खियों छाए हुए हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबाती भी नजर आएंगे. हाल ही में राणा दग्गुबाती ने फिल्म में दोनों दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही नर्वस भी महसूस कर रहे हैं.

आइफा के दौरान आईएएनएस के साथ बातचीत को दौरान राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘बच्चन (अमिताभ बच्चन) और रजनीकांत सर जैसे दिग्गजों के साथ काम करना किसी बेहतरीन अवसर से कम नहीं है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मगर इन सबसे बढ़कर यह मेरे लिए बेहद रोमांचक पल है.’ राणा दग्गुबाती ने आगे कहा, ‘यह मेरे लिए सीखने और समझने का मौका है कि कला के उच्‍च स्‍तर तक पहुंचने के लिए क्या करना पड़ता है.’

 

दर्शकों का फैसला रखता है मायने
इस फिल्म में इतने बेहतरीन कलाकार हैं, जिसमें से फहाद फासिल भी एक हैं, क्या वह इस बात से सहमत हैं कि यह ब्लॉकबस्टर होगी? इस सवाल के जवाब में राणा ने कहा, ‘मैं बेहद उत्साहित हूं और हां, उत्सुकता साफतौर पर देखी जा सकती है. फिल्म में बेहद प्रतिभाशाली लोगों का समूह है और यह अपने आप में बेहद खास होगी, लेकिन यहां सबसे ज्‍यादा मायने दर्शकों का फैसला रखता है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उसी जोश के साथ अपनाएंगे, जिसके साथ हमने इसे अपनाया है.’

भाषा और क्षेत्र से फर्क नहीं पड़ता
पैन इंडिया फिल्मों को इतना लोकप्रिय बनाने के बारे में बात करते हुए राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘सिनेमा यूनिवर्सल है, हम सिर्फ भाषाओं के आधार पर ही अलग हैं, लेकिन दर्शकों के लिए यह एक भावना, एक उत्साह और एक ही कहानी है. जब आप दिलों को छू लेनी वाली कहानी सुनाते हैं तो भाषा और क्षेत्र मायने नहीं रखते. बाहुबली, मिन्नल मुरली, हनुमान और मंजुम्मेल बॉयज की सफलता सिनेमा के ऐसे बेहतरीन उदाहरण हैं, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है.’ मालूम हो कि प्रभास की ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ में राणा दग्गुबाती ने खलनायक भल्लादेव का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close