खेल

लेडी लक का कमाल, विराट कोहली की अक्‍ल आई ठिकाने, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, पर बाकी रह गई…

डर सबको लगता है…गला सबका सूखता है. लगातार हार, निराशा और नाकामी से दिग्गज भी टूटते हैं. लेकिन जिन्हें महान बनना होता है, वे जानते हैं डर के आगे ही जीत है और इस जीत तक पहुंचने के लिए खुद में बदलाव जरूरी है. 3 साल तक नाकामी से जूझते रहे विराट के जीवन, दर्शन और करियर में जो बदलाव आए हैं उनके पीछे लेडी लक के अलावा भी काफी कुछ है.

नई दिल्‍ली.

‘क्या मैं पूजा-पाठ टाइप दिखता हूं’, यह बोल थे तब टीम इंडिया के उप कप्‍तान रहे विराट कोहली के. वक्‍त का पहिया घूमा और चीकू से किंग कोहली बने विराट करियर के उस मुकाम पर आ पहुंचे जहां वे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सोचने लगे. स्याह हो रहे करियर में सुबह की किरण बनकर आई उनकी लेडी लक, वाइफ अनुष्का शर्मा. अनुष्का से मिली हिम्‍मत और सलाह के बाद ही विराट को पूरी दुनिया ने मंदिर में जाते देखा. ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ.

मार्च 2022 में विराट कोहली अनुष्का के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. इसके बाद नवंबर 2022 में वह उत्तराखंड के कैंची धाम में बाबा नीब करौरी की शरण में गए. विराट जनवरी 2023 में मथुरा वृंदावन में बाबा नीब करौरी धाम और फिर मां आनंदमयी आश्रम गए. कोहली ने एक फरवरी 2023 को ऋषिकेश में स्वामी दयानंद सरस्वती आश्रम में भी माथा टेका. खुद में आए बदलाव के बारे में विराट ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अब जेंटलमैन हूं, क्योंकि सब लेडी लक का कमाल है. हमें कुछ अक्‍ल थी ही नहीं. लाइफ में जबसे वाइफ आई उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया तो काफी समझ आ गई. अनुष्का ने बार-बार मोटिवेट किया. बुरे दौर में जिसकी वजह से मैं रन बना सका’.

यह कबूलनामा सच ही था. विराट कोहली के आने वाले रिकॉर्ड इसकी तस्दीक करने लगे. कोहली की लास्ट सेंचुरी 22 नवंबर 2019 को टेस्ट मैच में आई थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन साल के सूखे के बाद विराट ने 8 सितंबर 2022 को अपने टी20 करियर की पहली सेंचुरी ठोकी. उन्‍होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए. यहां से शुरू हुआ सिलसिला आईपीएल 2023 तक जारी है. विराट ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 113 रन रन बनाए. जनवरी 2023 में उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 शतक ठोके, जिसमें 10 जनवरी को 113 रन और 15 जनवरी को नाबाद 166 रन बनाए.

इसके बाद आई टेस्‍ट फॉर्मेट की बारी. विराट कोहली ने 9 मार्च 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेली. अब आईपीएल 2023 को कोहली ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 100 और फ‍िर गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 101 रन का स्‍कोर किया. हालांकि, इन सबके बावजूद विराट कोहली के मन में एक कसक बाकी है. वो है आईपीएल खिताब जीतना. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में विराट कोहली रिकॉर्ड 7 शतक बनाने में तो कामयाब रहें, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स की झोली से एक बार फ‍िर खिताब छिटक गया.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close