क्राइम

दिवाली से पहले जोधपुर में सामने आया श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड, मुंहबोला भाई ही बन गया कातिल

सनसिटी जोधपुर में दिवाली से पहले देश के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड सामने आया है. यहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को छह टुकड़ों में काटकर जमीन में गाड़ दिया गया. यह खबर सामने आने के बाद अपणायत की नगरी जोधपुर सिहर उठी.

जोधपुर.

जोधपुर में दिवाली से पहले दिल का दहला देने वाला बड़ा कांड सामने आया है. यहां देश के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर एक महिला की हत्या कर उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर एक बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में डाल दिया गया. हत्या की शिकार हुई महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी. इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय भी करती थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी की पत्नी की हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार सरदारपुर क्षेत्र में रहने वाली अनीता चौधरी (50) के परिजनों ने तीन दिन पहले 27 अक्टूबर को सरदारपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब महिला की खोजबीन शुरू की तो वह सीसीटीवी फुटेज में एक टैक्सी में बैठकर जाती हुई नजर आई. उसके बाद टैक्सी नंबरों के आधार पर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया. टैक्सी चालक ने बताया कि महिला को उसने गांगाणा क्षेत्र में छोड़ा था.

शव घर के सामने ही 10 फीट गहरे गड्डे गाड़ा
बुधवार को पुलिस टैक्सी ड्राइवर को लेकर गांगाणा पहुंची. वहां पुलिस के सामने यह बात आई कि टैक्सी ड्राइवर महिला को जिस घर पर लेकर गया था वह उसके ब्यूटी पार्लर की दुकान के पास ही रफू की दुकान संचालित करने वाले गुलामुद्दीन का मकान था. पुलिस ने जब गुलामुद्दीन के बारे में पूछा तो यह पता चला कि वह घर पर नहीं है. इस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब उसके परिजनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की हत्या करके उसका शव घर के सामने ही 10 फीट गहरे गड्डे गाड़ा हुआ है.

महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर काटे गए हैं
उसके बाद पुलिस ने गड्ढे में से शव को निकाला. वह छह टुकड़ों में काटा हुआ था. उसे बोरे में भरकर गाड़ा हुआ था. पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया. उसका पति गुलामुद्दीन फारुकी अभी फरार है. शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस के अनुसार महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर काटे गए हैं. शव को इस तरह से काटा गया है कि उसको देखकर लगता है कि उसके ग्राइंडर से टुकड़े किए गए हैं. पुलिस के अनुसार महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर काटे गए हैं.

अनिता गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी
मृतक के बेटे का कहना है कि उसकी मम्मी को विश्वास में लेकर गुलामुद्दीन और उसके परिवार के लोगों ने घर पर बुलाया. फिर उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि पिछले कई दशकों से गुलामुद्दीन से पारिवारिक रिश्ता है. गुलामुद्दीन को उसकी मम्मी अपना भाई मानती थी. इस आरएलपी के नेता संपत पूनिया ने कहा कि जिस तरह से उदयपुर में कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्या की गई थी उससे भी जघन्य यह हत्या है. उन्होंने कहा कि जब तक परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिलेगा हम संघर्ष करेंगे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close