पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, कोच गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा, 6 महीने भी नहीं टिक पाए
साउथ अफ्रीका के दिग्गज जिसने भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाया वो पाकिस्तान टीम के साथ 6 महीने नहीं रह पाया. गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीमों के मुख्य कोच पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. इसी साल अप्रैल में पीसीबी ने उन्होंने दो साल का करार किया था लेकिन इसे खत्म करने का फैसला लिया. महज छह महीने गैरी पाकिस्तान की टीम के कोच की भूमिका निभा पाए.
नई दिल्ली.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है. भारत को साल 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज गैरी कर्स्टन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. पीसीबी ने उनको लिमिटेड ओवर क्रिकेट का कोच बनाया था. मुश्किल से 6 महीने भी वो टीम के साथ नहीं रह पाए और उन्होंने आखिरकार इस पद को छोड़ने का फैसला ले लिया. कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रवैये से नाखुश थे और इसको लेकर इशारों में नाराजगी भी जता दी थी.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार कर्स्टन ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच गिलेस्पी और पीसीबी के साथ मतभेद के कारण अपना पद छोड़ा. गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीमों के मुख्य कोच पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. इसी साल अप्रैल में पीसीबी ने उन्होंने दो साल का करार किया था लेकिन इसे खत्म करने का फैसला लिया. महज छह महीने गैरी पाकिस्तान की टीम के कोच की भूमिका निभा पाए. पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया.
पीसीबी ने घोषणा की है कि टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर्स्टन की भूमिका निभाएंगे, जहां छह सफेद गेंद के मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान के नए नियुक्त कोचों, कर्स्टन और गिलेस्पी, और पीसीबी के बीच मतभेद बढ़ रहे थे. बोर्ड ने टीम के कोच को सलेक्शन से बाहर रखा हुआ है. किसी भी सीरीज के लिए टीम चयन का अधिकार केवल चयन समिति के पास था, जिसमें गैरी शामिल नहीं थे. गिलेस्पी ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट से पहले की घटनाओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.