खेल

KL राहुल बनाम सरफराज खान, गौतम गंभीर का सपोर्ट किसके साथ? भारतीय कोच ने कर दिया साफ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाना है. मैच से एक दिन पहले कोच गौतम गंभीर से प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछ लिए गए.

नई दिल्ली.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम के सामने नया संकट खड़ा हो गया है. यह संकट है प्लेइंग इलेवन चुनने का. भारतीय टीम के सामने केएल राहुल, सरफराज खान और शुभमन गिल में से किसी दो खिलाड़ी चुनने का विकल्प है. सरफराज खान ने पिछले मैच में 150 रन बनाकर टीम मैनेजमेंट पर दबाव बढ़ा दिया है. संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज से लेकर सोशल मीडिया में आम क्रिकेटप्रेमी सरफराज को प्लेइंग इलेवन में रखने की वकालत कर रहे हैं. लेकिन भारतीय कोच गौतम गंभीर ऐसे किसी दबाव में आते नहीं दिख रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाना है. मैच से एक दिन पहले कोच गौतम गंभीर से प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछ लिए गए. खासकर केएल राहुल और सरफराज खान में से किसी एक को चुनने पर. गौतम गंभीर ने पत्रकारों के इन सवालों पर कहा, ‘सोशल मीडिया इन सब मामलों में कोई मायने नहीं रखता. ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि टीम मैनेजमेंट लीडरशिप क्या सोच रही है. वे (केएल) अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने नागपुर में मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली थी.’

गौतम गंभीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वे यह बात जानते हैं कि उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी. उनमें यह काबिलियत भी है. इसी कारण उन्हें टीम सपोर्ट करती रही है. हालांकि, आखिर में हर किसी के परफॉर्मेंस को परखा जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे नहीं बचा जा सकता.’

चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेले थे गिल
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान को शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. गिल पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण बाहर थे और अब वापसी करने को तैयार हैं. गिल की वापसी का मतलब है कि या तो सरफराज खान या किसी और खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए. सरफराज की अच्छी पारी के बाद केएल राहुल को बाहर किए जाने की चर्चा है. भारतीय टीम केएल राहुल को लंबे समय से सपोर्ट करती रही है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में गिल की वापसी पर कौन बाहर होगा, यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close