क्राइम

साली पर फिदा हुआ तो पत्नी को साथ लेकर चल पड़ा, रास्ते में लुटेरों ने कर दिया कांड, अब गया पुलिस का बड़ा खुलासा

गया एसएसपी आशीष भारती ने मामले का खुलासा किया है जो रिश्तों में टूटते विश्वास की डोर की कहानी कहती है. इस स्टोरी में अवैध संबंध का दलदल है तो भरोसा और विश्वास के साथ ही समर्पण का भी कत्ल है. गया पुलिस ने पति-पत्नी और साली के मामले को लेकर जो खुलासा किया है इसे जान हर कोई हैरान है.

गया

बिहार के गया में दंपती के साथ लूटपाट के दौरान विरोध करने पर महिला की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पति समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मास्टरमाइंड पति पंकज ही निकला. अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए अपराधियों को सुपारी देकर हत्या करवायी थी. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया से साझा की.

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि साली से अवैध संबंध होने के कारण अपनी पत्नी को अपराधियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. लूटपाट के दौरान मर्डर कराने का यह प्लान बनाया गया था, ताकि पुलिस से बचा जा सके. एसएसपी ने बताया कि हत्या के दो-तीन महीने पहले ही अपराधियों के साथ मिलकर प्लानिंग बनी थी.

एसएसपी ने बताया कि घटना बीते 10 दिसंबर की रात की थी. जब बोधि बीघा क्षेत्र में दोनों पति-पत्नी बाजार से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान महिला को गोली मार दी. जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो इसमें पहले मृतक के पति पंकज कुमार पर शक गया था. जब पंकज कुमार से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने सारा जुल्म कबूल लिया.

बकौल एसएसपी आरोपी पति की निशानदेही पर औरंगाबाद से आकाश कुमार को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही पूछताछ के बाद इसमें शामिल रहे सूरज कुमार और रामराज कुमार को भी गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि मरने से दो-तीन महीने पहले मृतका का 5-5 लाख का इंश्योरेंस भी कराया गया था.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button