क्राइम

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, भावी दूल्हे का हो गया मर्डर! बर्फ फैक्ट्री में जला मिला शव

अजमेर के गेगल थाना इलाके में आज एक युवक की जली हुई लाश मिली है. युवक की एक महीने के बाद शादी होने वाली थी. उसकी लाश एक बर्फ फैक्ट्री में मिली है. वह उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था.

अजमेर.

अजमेर के गेगल थाना इलाके के इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित बर्फ फैक्ट्री के अंदर एक युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक वहां मजदूरी करता था. उसकी एक माह बाद शादी होने वाली थी. लेकिन इस बीच उसका शव मिलने से परिवार में शादी की खुशियां काफूर हो गई और वहां कोहराम मच गया. पुलिस ने शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. यह मामला हत्या का है या फिर कोई हादसा फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है.

अजमेर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि गेगल थाना इलाके की आइस फैक्ट्री के अंदर आज एक मजदूर का जला हुआ शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयान किया है. मृतक की पहचान लव कुश के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच जांच पड़ताल में सामने आया कि वह आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह वहां मजदूरी करता था और लंबे समय से वहीं पर रह रहा था.

एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया
हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था. घटनास्थल से साक्ष्य उठाए गए हैं. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. मौके के हालात को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.

परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा
एएसपी चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी में सामने आया है कि लवकुश की 1 महीने बाद शादी होने वाली थी. उसके घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close