मनोरंजन

तीसरे संडे उठा Stree 2 का तूफान, झामफाड़ कमाई से मचा दिया तहलका, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश

 श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ झामफाड़ कमाई कर रही है. तीसरे संडे को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ दिया. बहुत जल्द ये मूवी 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. चलिए जानते हैं कि ‘स्त्री 2’ ने अब तक कितने करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस कर लिया है.

  • नई दिल्ली.
  •  राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का दबदबा बरकरार है. फिल्म की रिलीज को 2 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. फिर भी ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर एकतरफा नोट छाप रही है. 500 करोड़ क्लब की तरफ फिल्म तेजी से बढ़ रही है. तीसरे रविवार को भी मूवी ने देशभर में तगड़ा बिजनेस किया है. जानिए श्रद्धा कपूर औऱ राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने पहले हफ्ते देशभर में 291.95 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 141.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके बाद तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी कम हुई है, लेकिन थर्ड वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. तीसरे शुक्रवार यानी 16वें दिन ‘स्त्री 2’ ने 8.5 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, तीसरे शनिवार को 16.5 करोड़ का कलेक्शन हुआ.

    500 करोड़ क्लब के करीब पहुंची ‘स्त्री 2’
    श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने तीसरे रविवार यानी 18वें दिन देशभर में 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. वैसे ये अर्ली एस्टीमेट के आंकड़ा है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘स्त्री 2’ ने अब तक भारत में 480.05 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर ली है.

  •  

     

    साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘स्त्री 2’
    वर्ल्डवाइड की कमाई की बात करें तो हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का टोटल कलेक्शन 657.25 करोड़ रुपये हो चुका है. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

    अक्षय-वरुण के कैमियो ने जीता फैंस का दिल
    बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. खास बात है कि फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन ने अपने कैमियो से फ्रैंस को इम्प्रेस किया है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पकंज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम किरदारों को निभाया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close