देश

विश्व में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 लाख, अब तक 8 करोड़ 24 लाख से अधिक लोग संक्रमित

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्व में अबतक लगभग 18 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8.24 करोड़ से अधिक लोग इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 82,414,714 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17 लाख 99 हजार 99 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 3,38,561 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी के बाद ब्राजील और भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले अन्य देश हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां एक करोड़ को पार कर गई हैं वही ब्राजील में यह संख्या 75 लाख के पार पहुंची गई हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close