मनोरंजन

2018 की वो भूतिया फिल्म, जिसने हॉरर थ्रिलर को दिलाई नई पहचान, जीते 3 फिल्मफेयर, नए पोस्टर से किया री-रिलीज का ऐलान

 ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ की सक्सेस को देखकर 2018 बेस्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म को फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म उस वक्त इतनी कमाई नहीं कर पाई थी.

मुंबई.

इस साल ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों ने कई मेगाबजट और सुपरस्टार वाली फिल्मों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया. दोनों ही फिल्मों में दंत कथाओं का रेफरेंस हैं. ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ऐसी हॉरर थ्रिलर फिल्मों की सक्सेस को देखते हुए साल 2018 में आई एक हॉरर थ्रिलर फिल्म को फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जा रहा है. 6 साल बाद रिलीज हो रही इस हॉरर थ्रिलर ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर ज्याद अच्छी कमाई नहीं की थी, लेकिन उसे आलोचकों ने खूब सराहा था.

2018 की इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का नाम ‘तुम्बाड’ है. यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस री-रिलीज से फैंस और नई ऑडियंस को ‘तुम्बाड’ की डरावनी दुनिया को फिर से देखने का मौका मिलेगा. इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक, पौराणिक गांव में सेट किया गया. फिल्म को हॉरर के साथ फैंटसी में का जो रंग दिया गया, उसे खूब पसंद किया गया था.

मेकर्सने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘तुम्बाड’ का नया और डरावना पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में तुम्बाड के खौफनाक माहौल को दिखाया गया है. फिल्म में सोहम शाह ने लीड रोल विनायक राव का किरदार निभाया था. नए पोस्टर में विनायर को अपने छोटे बेटे के साथ हाथ में लालटेन लिए, डरावनी रात में आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है.

Tummbad poster

सोहम शाह ने नया पोस्टर शेयर किया.

छिपे खजाने को ढूंढ़ने की कहानी है तुम्बाड

 

 

दोनों किरदार एक खतरनाक सफर पर हैं, जो कहानी में मौजूद एक जोखिम भरे मिशन की ओर इशारा करती है. पोस्टर में डरावनी परछाइयां दिख रही हैं. पोस्टर में दिखाया गया है कि बाप-बेटे छिपे खजाने की खोज में निकले हैं और पूरी तरह से डरावना माहौल है. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “सिनेमाघरों में 13 सितंबर, 2024 को करें अनुभव.”

‘तुम्बाड’ ने जीते 3 अवॉर्ड्स

‘तुम्बाड’ क्रिटिकल रूप से सफल रही, जिसे 64वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में 8 नॉमिनेशन हासिल हुए थे, जिसमें से बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए 3 अवार्ड मिले थे. ‘तुम्बाड’ 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में क्रिटिक्स वीक सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली इंडियन फिल्म थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close