Video: आ गया राहुल द्रविड़ का लाल समित, क्या छक्के मारता है भाई ! हर तरफ हो रही चर्चा
पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित इस वक्त महाराजा टी20 लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने गुलबर्गा मिस्टिक्स एक शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान लगाया गया उनका छक्का सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं.
नई दिल्ली.
भारतीय क्रिकेट की टीम के लिए बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के बाद मुख्य कोच तक का सफर तय करने वाले राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए अच्छी खबर है. द वॉल के खेलने का तरीका लेकर विस्फोटक अंदाज में उनके बेटे समित धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहे हैं. राहुल द्रविड जैसे खड़े होने और बल्लेबाजी का स्टांस लेकिन आक्रामकता उनसे भी ज्यादा लेकर समित द्रविड़ क्रिकेट की दुनिया पर छाने आ चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में अंडर ऐज टूर्नामेंट में दम दिखाने के बाद अब टी20 में भी अपनी धमक जमाने की तैयारी है.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. महाराजा टी20 में डेब्यू भले ही उनकी अच्छी नहीं रही लेकिन खेलने का तरीका सुर्खिया बटोर रहा है. समित द्रविड़ इस वक्त पिता जैसे सॉलिड डिफेंस से ज्यादा आक्रामकता की वजह से चर्चा में हैं. मैसूर वॉरियर्स की तरफ से महाराजा टी20 लीग में खेल रहे इस युवा के छक्के की हर तरफ बात की जा रही है.
समित का छक्का छाया
मैसूर वॉरियर्स और गुलबर्गा मिस्टिक्स के बीच खेले गए मैच का नतीजा भले ही समित की टीम के हक में नहीं रहा लेकिन बल्लेबाजी से उन्होंने दिल जीता. 24 बॉल पर 33 रन की पारी के दौरान जो छक्का जमाया उसका वीडियो वायरल हो रहा है. गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ लगाया गया छक्का जोरदार था. कमेंट्री बॉक्स में बैठे हर एक शख्स ने इसकी तारीफ की और अब सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है.