RG Kar Rape Murder: ‘याद रखें यह कलयुग है’, CM ममता बनर्जी बोलीं- हाथरस-उन्नाव किसने किया, हमें धमकाओ मत
RG Kar Doctor Rape Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई. पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना का असर पूरे देश में पड़ा. देशभर के डॉक्टर इस घटना के बाद से आक्रोशित हैं.
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या करने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. बंगाल ही नहीं, बल्कि देशभर के डॉक्टर और आमलोग इससे स्तब्ध हैं. दिल्ली के साथ ही अन्य प्रदेशों के डॉक्टर इस घटना के खिलाफ आक्रोशित हैं. बड़े-बड़े अस्पतालों में कामकाज ठप होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी दल भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में रैली कर विपक्षी दलों पर हमला किया और कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राजनीति करने से पहले मैं इंसान हूं. यह कलयुग है. सीएम बनर्जी ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने वही किया जो छात्रों ने करने को कहा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित एक रैली में कहा कि मैं चाहती हूं कि दोषी को फांसी हो. उन्होंने टीएमसी के कई नेताओं के साथ मौलाली से डोरिना क्रॉसिंग तक लंबा सफर तय किया. सीएम ममता के न सिर्फ मंच पर, बल्कि रैली में पहली कतार में भी महिलाएं ही थीं. उन्होंने कहा, ‘राजनीति करने से पहले मैं एक मानवतावादी हूं. मैं घटना में जल रही थी. मैंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.’ हालांकि, सीएम ममता बनर्जी के भाषण का बड़ा हिस्सा लेफ्ट-बीजेपी पर जोरदार हमले थे.
‘याद रखें यह कलयुग है’
सीएम ममता बनर्जी ने विरोध मार्च में आने के लिए सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आमलोग जो कह रहे हैं उसे महत्व दें. मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर हर चीज़ सच नहीं होती. भले ही घटना न घटे लेकिन फर्जी वीडियो डिजिटल मीडिया के जरिए फैल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज AI कौन सी बातें जानता है? मैंने कहा नहीं…मैं गई नहीं लेकिन मेरी आवाज चल गई. याद रखें यह कलियुग है. सीएम ममता ने मीडिया ट्रायल का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि छात्रों ने जो मांग की पुलिस ने वैसा ही किया. बकौल ममता, घटना के सबूत मीडिया ट्रायल के लिए सामने नहीं आ सकते. कोलकाता पुलिस ने वही किया जो छात्रों ने करने को कहा. डीएनए टेस्ट, फोरेंसिक जांच और यहां तक की डॉग स्क्वाड तक को भेजा गया.
विपक्षियों पर बरसीं
कोलकाता में आयोजित रैली में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने सवाल उठाया कि बिलकिस परिवार पर अत्याचार किसने किया? हाथरस और उन्नाव किसने किया? उत्तराखंड में क्या हुआ? उन्होंने कहा कि बंगाल में न्याय हुआ. आपके शासित राज्य में कोई सुनवाई नहीं होती. हम दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने 90% सबूत जोड़े. पुलिस ने जांच का वीडियो अभिभावकों को दिखाया है. मैंने इसे रविवार तक का समय दिया. मैं परिवार को दोष नहीं देता. आप इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. आपकी मांगें क्या हैं? आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना पर ममता ने कहा कि मुझे पता है कि सीपीएम-बीजेपी ने आरजी में तोड़फोड़ की है. मुझे धमकाओ मत.