खेल

VIDEO: विदेशी कोच पैसों के लिए आते हैं… मोर्ने मोर्कल के बॉलिंग कोच बनते ही गौतम गंभीर का वीडियो वायरल

दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद कोच गौतम गंभीर का पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे विदेशी कोच की जरूरत पर सवाल उठा रहे हैं.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट टीम को नया गेंदबाजी कोच भी मिल गया है. दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. मोर्कल को हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद बताया जा रहा है. इसके साथ ही गौतम गंभीर का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें वे विदेशी कोच की जरूरत पर सवाल उठा रहे हैं.

गौतम गंभीर के भारतीय टीम का नया कोच बनने के बाद कोचिंग स्टाफ के कई सदस्य बदल गए हैं. अभिषेक नायर और रेयान टेन डोश्चेट पहले ही टीम इंडिया से जुड़ चुके थे. अब मोर्ने मोर्केल का नाम भी फाइनल हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक नायर, रेयान टेन डोश्चेट और मोर्ने मोर्केल तीनों ही आईपीएल में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं.

बीसीसीआई ने मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग कोच बनाने की जानकारी बुधवार को दी. मोर्केल का नाम फाइनल होने के बाद गौतम गंभीर का 2022 का एक वीडियो वायरल हो गया. गंभीर इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘भारतीय टीम का कोच किसी भारतीय को ही होना चाहिए. यह भावनाओं का मामला है. विदेशी कोच, जिन्हें यहां बहुत महत्व दिया जाता है, वे यहां सिर्फ पैसे कमाने आते हैं. लेकिन एक अच्छी बात जो पिछले छह-साल साल में हो सकती थी और हुई है वह यह कि अब भारत के खिलाड़ी ही कोच बनाए जा रहे हैं. उम्मीद है यह सिलसिला बना रहेगा.’

 

गौतम गंभीर आगे कहते हैं, ‘मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि भारतीय टीम का कोच भारतीय को ही होना चाहिए. खेल में भावनाएं होती हैं. सिर्फ वही व्यक्ति भारतीय क्रिकेट या खेल के लिए इमोशनल हो सकता है, जो देश के लिए खेला हो. अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और अब राहुल द्रविड़. काश मैं भी ऐसे भारतीय कोच के अंडर में खेला होता.’

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ के कई सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया था. इसके बाद गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली है. गंभीर का कार्यकाल 2027 तक है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close