मनोरंजन

मेकअप में लगते थे 3 घंटे, ऐसे होती थी ‘भूत पुलिस’ में हॉरर सीन की शूटिंग, यामी गौतम ने शेयर किया वीडियो

मुंबई

यामी गौतम शादी के तुरंत बाद ही काम में जुट गईं। उनकी फिल्म ‘भूत पुलिस’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो यामी ने एक पोस्ट साझा कर दिखाया है कि उनका मेकअप किस तरह किया गया। पवन कृपलानी निर्देशित हॉरर कॉमेडी के लिए यामी ने तैयारियां भी खूब की थीं।

वीडियो और तस्वीरें कीं शेयर

यामी ने बताया कि हॉरर फिल्मों के लिए उनका यह प्यार ही था जिसकी वजह से वह ‘भूत पुलिस’ को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके रोल के लिए तीन घंटे मेकअप में लगते थे। गर्दन में चोट की वजह से शूटिंग आसान नहीं थी। यामी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘हॉरर फिल्मों के प्रति मेरा प्यार था जिसने मुझे “भूत पुलिस” में भूमिका निभाने के लिए उत्साहित किया। यह आसान नहीं था क्योंकि इस लुक में आने के लिए तीन घंटे लगते थे और इसे हटाने के लिए 45 मिनट लगते थे। हर दिन नंगे पैर शूटिंग और केबल के साथ… हिमाचल की ठंड रातों में…’

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button