खेल

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को मात, जानें क्या है लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल

नई दिल्ली

रविवार को एक लो स्कोरिंग और रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मजबूत दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दे दी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खो कर 127 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बना कर मैच जीत लिया। इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान नीतीश राणा, शुभमन गिल और सुनील नारायण का रहा, जिन्होंने क्रमश: 36, 30 और 21 रनों की पारी खेली बनाए। कोलकाता को इस जीत से दो जरूरी प्वॉइंट्स हासिल हुए हैं और वह अब लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार है, जबकि दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीम मैच खेल जीते हारे टाई नो रिजल्ट रनरेट प्वॉइंट्स
चेन्नई सुपरकिंग्स 10 8 2 0 0 +1.069 16
दिल्ली कैपिटल्स 11 8 3 0 0 +0.562 16
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 6 4 0 0 -0.359 12
कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 6 0 0 +0.363 10
 पंजाब किंग्स 10 4 6 0 0 -0.271 8
राजस्थान रॉयल्स 10 4 6 0 0 -0.369 8
मुंबई इंडियंस 10 4 6 0 0 -0.551 8
सनराइजर्स हैदराबाद 10 2 8 0 0 -0.501 4

चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में आठ जीत के साथ 16 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर कायम है। दिल्ली कैपिटल्स के भी 11 मैचों से इतने प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई की टीम दिल्ली से आगे टॉप पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 10 मैचों में छ​ह जीत के साथ 12 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है, जबकि पंजाब किंग्स पांचवें नंबर पर है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत काफी खस्ता है और टीम आठ प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button