खेल

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्‍टोक्‍स हुए चोटिल, एंबुलेंस में ले जाना पड़ा हॉस्पिटल, श्रीलंका के खिलाफ खेलना मुश्किल

नॉर्दर्न सुपर चार्जस की तरफ से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेलते हुए तेजी से रन चुराने के प्रयास में 33 साल के स्टोक्स के बाएं पांव की मांसपेशियां खिंच गई. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. वह दो रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अभी तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं लगा है और उनके सामने जल्द ही पूरी तरह से फिट होने की चुनौती होगी.

मैनचेस्टर.

भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज जीत के बाद श्रीलंका के हौसले बुलंद हैं. इसी महीने के आखिर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता हंड्रेड में खेलते समय चोटिल हो गए. उनके श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर सवालिया निशान लग गया है.

नॉर्दर्न सुपर चार्जस की तरफ से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेलते हुए तेजी से रन चुराने के प्रयास में 33 साल के स्टोक्स के बाएं पांव की मांसपेशियां खिंच गई. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. वह दो रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अभी तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं लगा है और उनके सामने जल्द ही पूरी तरह से फिट होने की चुनौती होगी.

स्टोक्स को एंबुलेंस में ले जाया गया
द हंड्रेड में मैच के दौरान बेन स्टोक्स चोटिल हुए तो फिजियो ने मैदान पर जाकर उनकी जांच की और फिर अपने कंधों का सहाकर बाहर लेकर आए. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को स्ट्रेचर के जरिए एंबुलेंस से अस्‍पताल ले जाया गया. हालांकि घंटे भर बाद ही वापस स्टेडियम में लौट आए. स्टोक्स को चोटिल होने के बाद बैसाखी के सहारे चलते देखा गया.

स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने पिछले महीने वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 3-0 से हराया था. श्रीलंका के खिलाफ उसका पहला मैच 21 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच छह सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में स्टोक्स के खेलने को लेकर फैसला सीरीज शुरु होने से पहले किया जाएगा.

श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कार्यक्रम
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका- पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त – मैनचेस्टर
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका- दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से 2 सितंबर- लॉर्ड्स
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका- पहला टेस्ट 6 से 10 सितंबर- ओवल

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close