खेल

पेरिस ओलंपिक 2024 में रेस खत्म करते ही ब्वॉयफ्रेंड के पास पहुंची, एथलीट ने किया प्रपोज, वायरल हुआ वीडियो

Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक में फ्रांस की एथलीट एलिस फिनोट ने 3000 मीटर फाइनल रेस को पूरा करने के बाद अपने ब्यॉयफ्रेंड के पास जा पहुंची. उन्होंने दर्शकों के बीच बैठे अपने ब्वॉयफ्रेंड से सामने बैठकर उनको शादी के लिए प्रपोज किया. शादी का रिंग निकालकर वो सामने बैठी और शादी का प्रस्ताव दिया. एलिस फिनोट ने बताया कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था अगर वह 9 मिनट में रेस पूरा कर लेती हैं तो ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करेंगी.

नई दिल्ली.

पेरिस को प्यार का शहर कहा जाता है और इसकी मिसाल यहां ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ी बन रहे हैं. गोल्ड जीतने के बाद चीनी खिलाड़ी हुआंग या कियोंग को शादी का प्रपोजल मिला तो वहीं फ्रांस की एथलीट एलिस फिनोट ने 3000 मीटर स्टीपलचेज की दौड़ पूरा करने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज किया.

पेरिस ओलंपिक पिछले कुछ दिनों से विवादों की वजह से चर्चा में आया तो कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई जिसने फैंस का दिन बना दिया. 7 अगस्त को 3000 मीटर स्टीपलचेज में चौथे स्थान पर रहने वाली मेजबान देश की एलिस फिनोट पदक से चूक गई. पदक की दावेदार यह खिलाड़ी पदक हासिल करने से दूर रह गई लेकिन 9 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी कर यूरोपियन रिकॉर्ड बनाया.

रेस के बाद ब्वॉयफ्रेंड को किया प्रपोज
पेरिस ओलंपिक में फ्रांस की एथलीट एलिस फिनोट ने 3000 मीटर फाइनल रेस को पूरा करने के बाद अपने ब्यॉयफ्रेंड के पास जा पहुंची. उन्होंने दर्शकों के बीच बैठे अपने ब्वॉयफ्रेंड से सामने बैठकर उनको शादी के लिए प्रपोज किया. शादी का रिंग निकालकर वो सामने बैठी और शादी का प्रस्ताव दिया. एलिस फिनोट ने बताया कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था अगर वह 9 मिनट में रेस पूरा कर लेती हैं तो ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करेंगी.

एलिस फिनोट ने बताया कि जब वह 3000 मीटर स्टीपलचेज में मेडल के लिए उतरने वाली इस स्टार ने कहा, मैंने पहले ही सोच लिया था, अगर मैं 9 मिनट में रेस को पूरा कर लेती हूं, तो ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करूंगी. 9 नंबर मेरा लकी नंबर है और हम दोनों एक दूसरे के साथ इस रिश्ते में भी पिछले 9 साल से हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close