बांग्लादेश जैसा भारत में होने की आशंका, मुजीबुर रहमान की किताब का किया विमोचन पर बोले सलमान खुर्शीद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शिद ने कहा है कि बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां भारत में भी हो सकती हैं। कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख रहा है लेकिन ऐसा है नहीं।
, नई दिल्ली
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है। यह बात खुर्शिद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुजीबुर रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स के विमोचन पर की।
खुर्शिद ने कहा, “कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है। लेकिन सच्चाई सतह के कहीं नीचे है। बांग्लादेश जुलाई से हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों की लहर से हिल गया था, जिसके बाद शेख हसीना को इस्तीफा देने और देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।’
‘पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल के साथ अजनबी जैसा व्यवहार किया’
वहीं बटला हाउस मुठभेड़ को याद करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने घटनास्थल का दौरा किया था। लेकिन पुलिसकर्मियों ने सिब्बल के साथ अजनबी जैसा व्यवहार किया।
खुर्शीद ने कहा कि जब 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ हुई थी तब वह सरकार का हिस्सा नहीं थे, लेकिन तब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार शासन कर रही थी।
उन्होंने कहा कि सिब्बल को मैंने घटनास्थल पर नहीं जाना चाहते थे लेकिन मैंने उन्हें मना लिया। लेकिन जब सिब्बल घटना स्थल पर पहुंचे तो मंत्री का अभिवादन करना तो दूर की बात है पुलिस कर्मियों ने ऐसा व्यवहार किया जैसे वह कपिल सिब्बल को पहचानते ही नहीं हैं।
बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया निशाना
बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। भीषण आगजनी के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। वहीं, हालात इतने बदतर हो गए है कि देश में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। भीड़ ने यहां के कम से कम 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला किया और उनके कीमती सामान भी लूट लिए। वहीं, देशभर में कम से कम चार मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है।