‘साहब! तरबूज भरे हैं गाड़ी में…’, पुलिस से बोला पिकअप सवार, फिर जो मिला; फटी रह गईं आंखें

पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान तरबूज से भरी पिकअप गाड़ी को रोका गया था. पुलिस को पिकअप सवार ने बताया कि उसकी गाड़ी में तरबूज भरे हुए हैं. वह इसे जल्दी लेकर जाना चाहता है. इधर, पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने जब पिकअप के अंदर झांक कर देखा तो उसमें तरबूज के नीचे 11 कट्टे रखे हुए थे जिनमें 231 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था.
अजमेर
. वाहन चेकिंग के दौरान राजस्थान पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. यहां के नसीराबाद सदर पुलिस थाना ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस बीच एक पिकअप को रोका गया. दरअसल पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए प्रयास कर रही है. इस बीच पिकअप के ड्राइवर ने बताया कि उसकी गाड़ी में तरबूज भरे हुए हैं. इस पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि चेकिंग तो होगी. सर्विस रोड पर पिकअप को खड़ा कराने के बाद जब तरबूजों के नीचे देखा तो वहां 11 काले कट्टे रखे हुए थे.
सदर पुलिस थाना प्रभारी प्रह्लाद सहाय ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 11 कट्टे बरामद हुए जिसमें 231 किलो डोडा पोस्ट भरा हुआ था. इसकी जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. अवैध रूप से परिवहन करने और बिना किसी परमिट व लाइसेंस के डोडा पोस्त को लेकर जाने के अपराध में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई. इस मामले में पूरी छानबीन के बाद अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी और इसमें शामिल सभी लोगों को अरेस्ट किया जाएगा.
गाड़ी में ऊपर तो तरबूज भरे पड़े थे, लेकिन…
सदर पुलिस थाना अधिकारी प्रह्लाद सहाय ने कहा कि अधीनस्थ स्टाफ एएसआई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल गणेशाराम, कांस्टेबल जतन लाल, मंजीत, मुकेश, वाहन चालक राजेन्द्र दिलवाडी पुलिया के निकट तालाब के पास पहुंचे. यहां सर्विस रोड पर जिला स्पेशल टीम के एएसआई शंकर सिंह, हेड कांस्टेबल सीताराम, मुकेश टांडी, मनोज सिंह ने एक पिकअप रोक रखी थी. इसमें तरबूज भरे हुए दिखाई दिए एवं पिकअप में खलासी सीट पर एक लड़का बैठा था और एक लड़का सर्विस रोड के पास नाले के सीमेन्ट के ब्लॉक पर बैठा था.
डोडा पोस्त के कट्टे मिलते पिकअप सवार को पकड़ा
एएसआई शंकर सिंह ने बताया कि पिकअप में तरबूज के नीचे डोडा पोस्त के कट्टे भरे हुए थे. इसको लेकर जब पूछताछ की तो बताया कि कन्नौज भदेसर जिला चित्तौड़ गढ़ का निवासी ललित बैरागी पुत्र राजकुमार भी वहां मौजूद थे. वहां पिकअप में बैठे व्यक्ति ने कहा कि वह कंथारियां भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ निवासी दिलशाद मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद देशवाली है. उसने कहा कि पिकअप में तरबूज भरे हुए हैं जिन्हें बाजार में बेचने के लिए जा रहे हैं.
11 कट्टों में भरा था 231 किलो डोडा पोस्त
इधर, जब पुलिस ने पिकअप को चेक किया तो तरबूज के नीचे 11 कट्टों में 231 किलोग्राम डोडा पोस्त भरे हुए पाए गए. सदर पुलिस थाना अधिकारी ने तुरंत इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इस पर पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और बिना परमिट व लाइसेंस के डोडा पोस्ट परिवहन करने वाले कंथारियां भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ निवासी दिलशाद मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद देशवाली को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच सिटी पुलिस थाना अधिकारी शंभू सिंह को सौंप दी गई.




