वीकेंड पर नहीं चला ‘उलझ’ का जादू, घिसट-घिसटकर आगे बढ़ रही ‘औरों में कहां दम था’, दोनों फिल्मों की हालत खराब
Ulajh vs AMKDT Box Office Collection Day 3: अजय देवगन-तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर घिसट-घिसटकर आगे बढ़ रही हैं. कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों की हालत बहुत खराब है. चलिए आपको बताते हैं कि तीसरे दिन दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की है.
नई दिल्ली.
जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ और अजय देवगन-तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई है. हैरानी की बात है कि दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही हैं. ओपनिंग डे पर ही दोनों की बहुत कम कमाई के साथ शुरुआत हुई थी और वीकेंड पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. जानिए तीसरे दिन ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ ने भारत में कितना बिजनेस किया है.
सबसे पहले बात करते हैं जाह्नवी कपूर की स्पाई-थ्रिलर ‘उलझ’ की. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का खाता महज 1.15 करोड़ रुपये से खुला था. दूसरे दिन भी कमाई में कुछ खास उछाल नहीं आया. फिल्म 1.75 करोड़ की कमाई कर पाई. अब इसके तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ ने रविवार को देशभर में सिर्फ 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म की पिछले तीन दिनों में सिर्फ 4.90 करोड़ की कमाई हो पाई है.
3 दिन में 10 करोड़ नहीं कमा पाई ‘औरों में कहां दम था’
अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का भी बुरा हाल है. शुरुआत से ही फिल्म कमाई के मामले में कमजोर रही है. पहले दिन मूवी ने 1.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन सिर्फ 2.15 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. सैकनिल्क की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के अनुसार, ‘औरों में कहां दम था’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का अब तक का टोटल बिजनेस सिर्फ 6.75 करोड़ रुपये हुआ है.
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ का डायरेक्शन सुधांशु सरिया ने किया है. यह एक स्पाई -थ्रिलर है. इसमें जाह्नवी कपूर के अलावा रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग जैसे सितारों ने अहम किरदारों को निभाया है. वहीं, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ नीरज पांडे के निर्देशन में बनी है. फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर जैसे सितारे नजर आए हैं.