हर घर में मिलने वाला ये पौधा, बवासीर, कान और जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण, बहुत सरल है इसका इस्तेमाल
आयुर्वेद में विभिन्न प्रकार की औषधियां हैं जो हमें हर जगह मिल जाती हैं. ये शरीर के लिए परम लाभकारी होते हैं. ऐसी ही है यह औषधि सुदर्शन जो कान के दर्द को ठीक करने में विशेष योगदान रखती है.साथ ही साथ यह बवासीर,बुखार एवं जोड़ों के दर्द के लिए भी काफी फायदेमंद की होती है.
भरतपुर.
आयुर्वेद में ऐसी तमाम तरह की औषधि हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. यह औषधि हमारे घर या आसपास ही मौजूद होती हैं. ऐसा ही एक पौधा है जिसके पत्ते कान दर्द के लिए काफी लाभकारी होते हैं. इस के साथ ही बुखार,बवासीर एवं जोड़ों के दर्द के लिए यह पौधा काफ़ी लाभकारी है. इस के पत्तों का रस औषधीय गुणों से भरपूर होता है. हम बात कर रहे हैं सुदर्शन पौधे के बारे में. यह देखने में काफी सुंदर होता है.
वरिष्ठ आयुर्वेद डॉक्टर चंद्रप्रकाश दीक्षित बताते हैं वैसे तो आयुर्वेद में विभिन्न प्रकार की औषधियां हैं जो हमें हर जगह मिल जाती हैं. ये शरीर के लिए परम लाभकारी होते हैं. ऐसी ही है यह औषधि सुदर्शन जो कान के दर्द को ठीक करने में विशेष योगदान रखती है.साथ ही साथ यह बवासीर,बुखार एवं जोड़ों के दर्द के लिए भी काफी फायदेमंद की होती है.
कान दर्द, जोड़ों के दर्द और बवासीर में लाभदायक
डॉ दीक्षित बताते हैं सुदर्शन के पौधे को लोग घरों की सुंदरता के लिए भी लगाते हैं. इसके पत्तों को तोड़कर अच्छी तरह पानी से साफ करने के बाद इसके रस को गर्म तेल में डालकर कान में डालने से दर्द ठीक हो जाता है. इसके अलावा इन पत्तों को गर्म तवे पर सेंक कर जोड़ों के दर्द पर लगाने से जोड़ों का दर्द ठीक हो जाता है. साथ ही साथ यह बवासीर के लिए भी काफी अच्छा होता है. डॉ दीक्षित ये भी कहते हैं कि लेकिन इसका प्रयोग डॉक्टरों की देखरेख एवं सलाह पर ही करें.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है.यह सामान्य जानकारी है.व्यक्तिगत सलाह नहीं.इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें CRIME CAP NEWS किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा)