राहुल द्रविड़ के बेटे समित को पहला कॉन्ट्रैक्ट, जानें कितने रुपए मिले, प्रसिद्ध कृष्णा को दोगुनी कीमत
Samit Dravid first T20 contract: राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को अपने करियर का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. उन्हें यह कॉन्ट्रैक्ट महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में मिला है.
नई दिल्ली.
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को अपने करियर का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. उन्हें यह कॉन्ट्रैक्ट महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में मिला है. पिछले सीजन की उपविजेता मैसुरु वॉरियर्स ने समित द्रविड़ को 50 हजार की राशि में ख़रीदा है. समित मीडियम पेस बॉलिंग करने के साथ-साथ मध्य क्रम में बैटिंग करते हैं.
महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग (Maharaja Trophy KSCA T20) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई. इसमें 240 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इन खिलाड़ियों में श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम और जे सुचित जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
मैसुरु वॉरियर्स की टीम में समित द्रविड़ के अलावा कप्तान करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, के गौतम और जे सुचित भी होंगे. वॉरियर्स ने करुण नायर को इस बार भी रिटेन किया है. वॉरियर्स ने इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम को 7.4 लाख और जे सुचित को 4.8 लाख रुपए में खरीदा है. इस टीम ने सर्जरी के बाद वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा को एक लाख रुपए में खरीदा है.
इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी एलआर चेतन साबित हुए. चेतन को बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 8.2 लाख रुपए में ख़रीदा. ब्लास्टर्स की कमान टीम इंडिया के लिए खेल चुके मयंक अग्रवाल के हाथ में है. महराजा ट्रॉफी का 2024 का सीज़न 15 अगस्त से 1 सितंबर के बीच खेला जाएगा.
18 साल के समित द्रविड़ हाल ही में कूच बेहार ट्रॉफी जीतने वाली कर्नाटक की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे. समित अलुर में हुए लंकाशर के साथ तीन दिवसीय मैच में केएससीए इलेवन का भी हिस्सा थे.