1974 की वो फिल्म, राजेश खन्ना को सेट पर देखकर थर-थर कांपने लगी थी जीनत अमान, बोलीं- ‘उनके आते ही मैं…’
70 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस जीनत अमान ने जब हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो धमाल मचा दिया था. इंडस्ट्री में एंट्री करते ही उन्होंने उस दौर की टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देना शुरू कर दिया था. अपने 6 दशक लंबे करियर में उन्होंने कई लीजेंड एक्टर्स के साथ हिट फिल्में दी. लेकिन एक फिल्म में राजेश खन्ना के साथ काम करते हुए वह काफी घबरा गई थीं.
नई दिल्ली.
हिंदी सिनेमा की स्टाइलिश एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. देवानंद संग हरे राम हरे कृष्णा में तो उनके किरदार को इतना पसंद किया गया था कि वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म में उन्होंने उस दौर की टॉप एक्ट्रेस मुमताज को भी टक्कर दे दी थी. लेकिन राजेश खन्ना के साथ काम करते हुए वह काफी सहम गई थीं.
अपने बिंदास और दिलकश अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली जीनत अमान ने इंडस्ट्री में एंट्री करते ही एक्ट्रेस की इमेज को ही बदल दिया था. उस दौर में उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा दिए थे. उस दौर की टॉप एक्ट्रेस मुमताज का स्टारडम भी उनके आने के बाद कुछ फीका सा पड़ने लगा था. अपने बोल्ड अंदाज से बॉलीवुड में सुर्खीयां बटोरने वाली जीनत आज भी बेबाकी से अपनी हर बात रखती हैं. लेकिन ऐसी बेबाक एक्ट्रेस आखिर राजेश खन्ना के साथ काम करते हुए क्यों नर्वस हुईं, इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.
राजेश खन्ना को देखकर हुईं नर्वस
जीनत अमान ने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की है. एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली जीनत अमान और राजेश खन्ना संग भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमें अजनबी, छैला बाबू, जानवर और आशिक हूं बहारों का जैसी कई फिल्में शामिल हैं. जीनत ने खुद खुलासा किया कि जब उन्हें राजेश खन्ना के साथ पहली बार फिल्म अजनबी में काम कर रही थीं तो काफी घबराई हुई थीं. क्योंकि वह उनके जैसे सुपरस्टार के सामने एक नई एक्ट्रेस थीं.
राजेश खन्ना से पहले रट लेती थीं डायलॉग
जीनत अमान ने अंग्रेजी वेबसाइट फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे आज भी याद है, जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस वक्त राजेश खन्ना एक सुपरस्टार थे. मैं उनके आने से पहले ही अपनी सारी लाइनें याद कर लिया करती थी, क्योंकि मैं उनके सामने एक भी गलती नहीं करना चाहती थीं. मैं उनसे बहुत डरती थीं. लेकिन क्या मैंने उन्हें देखा? बिल्कुल नहीं. मैं उनके पास गई और मैंने परफॉर्म किया. लेकिन जब वापस गई तो सोचती थी कि ‘वाह. मैंने अभी-अभी एक सुपरस्टार के साथ शॉट दिया है.
1978 में दी थी इतिहास रचने वाली फिल्म
देवानंद संग करियर की शुरुआत करने वाली वो एक्ट्रेस जीनत अमान ने यूं तो अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन साल 1978 में फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में रूपा का किरदार निभाकर तो उन्होंने सनसनी ही मचा दी थी. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी उनका चार्म कम नहीं हुआ है. साल 1978 की उस सुपरहिट फिल्म में इनके साथ शशि कपूर लीड रोल में नजर आए थे.